Ballia News : कटहल नाले के सुंदरीकरण को मिली वित्तीय स्वीकृति, 18 करोड़ की लागत से होंगे ये काम

Ballia News : कटहल नाले के सुंदरीकरण को मिली वित्तीय स्वीकृति, 18 करोड़ की लागत से होंगे ये काम

बलिया : नगर के बहुप्रतीक्षित कटहल नाले के साफ-सफाई व सुंदरीकरण का सपना जल्द साकार होगा। जी हां प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से शासन ने कटहल नाले के सुंदरीकरण व पाथवे आदि बनाने की वित्तीय स्वीकृति दे दिया है। कुल 18 करोड़ रुपए की लागत से इसका कायाकल्प होगा। कटहल नाले को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह लंबे समय से प्रयास में लगे थे। ऐसे में अब यह प्रोजेक्ट जल्द ही मूर्त रूप लेगा। कटहल नाला प्रोजेक्ट के तहत रामपुर महावल पुलिया से लेकर पावर हाउस के पास पुल तक करीब दो किमी तक कायाकल्प होगा। इसमें पहले नाले की पूरी तरह सफाई की जाएगी उसके बाद दो किमी तक दोनों किनारों पर पाथवे बनाया जाएगा।

कटहल नाला बलिया

इसमें दोनों किनारों पर सोलर लाइट लगाने के साथ ही लोगों के बैठने के बेंच भी बनाए जाएंगे। किनारों पर कूड़ा आदि के लिए डस्टबिन भी लगाए जाएंगे। कटहल नाले के इस दो किमी की दूरी में बीच में जो पुल आएंगे उनका भी सुंदरीकरण किया जाएगा। पुलों के नीचे आर्क की तरह बनाया जाएगा। नाले की चौड़ाई लगभग 60 मीटर तक रहेगी। इसमें बीच में जो भी अतिक्रमण होगा उसे हटाने का काम किया जाएगा। इसके सर्वे आदि के लिए परिवहन मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश भी दे दिए हैं। इसके लिए अभी पिछले सप्ताह ही लखनऊ व आजमगढ़ से एक टीम भी आई थी जो अपना रिपोर्ट शासन को दे दी है। ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो वित्तीय स्वीकृति के बाद सोमवार तक इसका शासनादेश के साथ ही पहला किश्त भी जारी हो जाएगा।

यह भी पढ़े बलिया में सड़क पर बेकाबू डीसीएम ने मचाया तांडव, एक की मौत, 9 घायल 

हर वादा करेंगे पूरा, नजीर बनेगा कटहल नाला: दयाशंकर सिंह

यह भी पढ़े 17 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल

बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी वादे किए गए हैं उसे प्राथमिकता पर पूरा करेंगे। कटहल नाला जिले के लिए नजीर बनेगा। इसमें दो किमी के बीच में जहां भी जगह मिलेगा वहां किनारे पर पार्क भी बनाया जाएगा। बीच में लकड़ी के डेक भी बनाए जाएंगे जिस पर से लोग उतर कर पानी के पास तक जा सकेंगे। किनारों पर भरपूर पेड़ व फूल आदि भी लगाए जाएंगे। कहा कि दूसरे फेज में इसे बहादुरपुर से आगे सुरहा तक ले जाया जाएगा। प्रयास यही है कि जल्द इसका काम शुरू हो जाए।

Tags:

Post Comments

Comments