Ballia News : निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, हालत बिगड़ने पर भागे डॉक्टर

Ballia News : निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, हालत बिगड़ने पर भागे डॉक्टर

बलिया : सहतवार कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल पर हंगामा किया। यह घटना शुक्रवार देर शाम की है। मृतका के पति की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रेवती थाना क्षेत्र के हड़िहा कला निवासी रीना देवी पत्नी राजकिशोर यादव को शुक्रवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन तत्काल सहतवार स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्रसव कराने का प्रयास किया। इस बीच, रीना की हालात बिगड़ते देख अस्पताल के कर्मचारी भाग निकले। परिजन रीना को लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही जच्चा-बच्चा  की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Instagram पर हुआ प्यार : बलिया में पिया को छोड़ प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां

 

यह भी पढ़े बलिया में दबंगई : कार्यालय में घुसकर इंजीनियर को पीटा, कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मचारी लामबंद

Tags:

Post Comments

Comments