बलिया एसपी की बड़ी कार्रवाई : संगीन आरोप में तीन सिपाही सस्पेंड, जानिएं इनका कसूर

बलिया एसपी की बड़ी कार्रवाई : संगीन आरोप में तीन सिपाही सस्पेंड, जानिएं इनका कसूर

Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बैरिया थाने पर तैनात आरक्षी मनीष गोड़ एवं आरक्षी प्रियव्रत गोड़ तथा नगरा थाने पर तैनात आरक्षी अजय कुमार त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन पर दुर्व्यवहार, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता तथा अनुशासनहीनता बरतने का आरोप है।

गौरतलब हो कि दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर निवासी रोहित कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर  आरोप लगाया था कि 5 जून 2025 की शाम करीब 5 बजे वह अपने जनसेवा केंद्र पर बैठा था, तभी बैरिया पुलिस चौकी के दो सिपाही पहुंचे और बिना कोई कारण बताए उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर चौकी ले गए। रास्ते में रोहित ने कई बार पूछा कि उस पर क्या आरोप है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

चौकी में पुलिसकर्मियों ने रोहित को गालियां दीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके गांव का टिंकू खरवार नाम का युवक मोबाइल चोरी में शामिल है। इसी वजह से रोहित का मोबाइल नंबर सामने आया है। रोहित ने बताया कि वह इस मामले से अनजान था। फिर भी पुलिसकर्मियों ने उसे लाठियों से पीटा। इससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आरोप था कि पुलिस ने उसे छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत भी मांगी। रोहित ने अपनी शिकायत के साथ मेडिकल रिपोर्ट भी संलग्न की थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जांचोपरांत दोनों आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़े Ballia DM ने किया काकोरी शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ

इसी तरह नगरा थाने पर नियुक्त मुख्य आरक्षी अजय कुमार त्रिपाठी पर एक व्यक्ति को पुछताछ के लिए थाना कार्यालय में बैठाये जाने के दौरान कार्यालय में अभद्र भाषा का प्रयोग करने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

यह भी पढ़े Ballia Breaking : शराब पीने से मना करने पर होटलकर्मियों से मारपीट और चाकूबाजी, मैनेजर समेत तीन घायलों में एक रेफर

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

11 August Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें आज का राशिफल 11 August Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें आज का राशिफल
मेषआज का दिन आपके लिए नए अवसर और सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और नेतृत्व क्षमता की...
Road Accident in Ballia : रिश्तेदार को छोड़ने पैदल ही जा रहा था युवक, मौत ने मारा ऐसे झपट्टा
बलिया के महादेव होटल पर मारपीट, फायरिंग और चाकूबाजी मामले में चार नामजद
Ballia News : पैदल हुए विपीन, इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह बनें कोतवाल
मृत भाई की कलाई पर बहन ने बांधी राखी, हृदयविदारक दृश्य देख रो पड़ा हर दिल
Ballia Breaking : शराब पीने से मना करने पर होटलकर्मियों से मारपीट और चाकूबाजी, मैनेजर समेत तीन घायलों में एक रेफर
इस दुर्लभ अवसर को न चूकें