Video : रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से शिक्षिका समेत पांच की मौत, मची चीख-पुकार



बाराबंकी Barabanki Road Accident : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें शिक्षक समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। घटना से जिले में हड़कम्प मच गया। हादसे में 17 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख में भर्ती कराया गया है।
60 लोगों से भरी बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर हरख के समीप राजाबाजार में सड़क किनारे एक पेड़ भारी बारिश के कारण अचानक बस पर गिर पड़ा। बस को काफी नुकसान पहुंचा और यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। जेसीबी बुलाकर पेड़ हटवाया गया। करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। पेड़ इतना विशाल था कि बस की पूरी छत पिचक गई।
https://youtube.com/shorts/CsFOm9Bnqbk?feature=share
हादसे में मृतकों की पहचान बाराबंकी निवासी शिक्षा मल्होत्रा (टीचर), मीना श्रीवास्तव (ADO), जूही सक्सेना (ADO), रकीबुल निशा और बस चालक संतोष सोनी के रूप में हुई है। जूही सक्सेना हरख ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी (सांख्यिकी) थीं, जबकि मीना श्रीवास्तव हरख ब्लॉक में ही सहायक विकास अधिकारी (वेलफेयर) तैनात थीं।
ट्रेनिंग के लिए जा रही शिक्षिक घायल
कोटवा निवासी शिक्षिका शैल कुमारी ने बताया कि वह असंद्रा ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं। अचानक बस चालक ने जोर से आवाज लगाई और उसी समय बस पर पेड़ गिर चुका था, जिससे कई यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे बाद पेड़ को काटकर हटाया गया तब यात्री बाहर निकल पाए।

Comments