बलिया में वेतन भुगतान की लेटलतीफी पर प्राथमिक शिक्षक संघ का दो टूक



बलिया : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेवजह हर महीने वेतन भुगतान में आ रही बाधा और वेतन न मिलने से शिक्षकों को हो रही परेशानी को देखते हुए गम्भीरता से लेते हुए तत्काल वेतन भुगतान की मांग किया है। साथ ही वेतन भुगतान में आ रही बाधा का स्थाई निदान किए जाने की मांग किया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने पत्र लिखकर जिलाधिकारी से अविलम्ब वेतन दिए जाने और इस समस्या का स्थाई निदान किए जाने की मांग किया है, अन्यथा कि स्थिति में विभागीय सूचनाओं को न देने और जनपद में चल रहे प्रशिक्षण का भी बहिष्कार करने का निर्णय लेने का उल्लेख किया है। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जहां एक तरफ ईएमआई भरने में शिक्षकों को विलम्ब शुल्क देना पड़ता है, वही शिक्षकों के पाल्यों के बाहर रहने पर उनको भेंजे जाने वाले खर्चो को देने में भी कठिनाई होती है।
जिलाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र, बेरुआरबारी के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, सोहांव ब्लाक के अध्यक्ष तुषार कान्त राय, गड़वार के अध्यक्ष अनिल पाण्डेय, हनुमान गंज के अध्यक्ष अजय सिंह मंत्री शक्ति कुमार मिश्र, गड़वार के मंत्री टुनटुन प्रसाद, सुनील तिवारी और जिलामंत्री डा. राजेश पाण्डेय आदि पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रुप में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांगे न माने की स्थिति में विभागीय कार्यों के बहिष्कार की बात कही है। पत्र की प्रति महानिदेशक, प्रान्तीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दी गई है।

Comments