बलिया में युवक की निर्मम हत्या : पत्नी और कथित प्रेमी पर कत्ल का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

बलिया में युवक की निर्मम हत्या : पत्नी और कथित प्रेमी पर कत्ल का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट गांव के पास तालाब किनारे एक युवक का गला रेता शव मिलने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक की शिनाख्त अनिल चौहान (35) पुत्र सुरेंद्र चौहान के रूप में हुई है। अनिल की हत्या किसने और क्यों की ? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, पर हत्या के पीछे प्रेम प्रपंच की चर्चा है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया निवासी अनिल चौहान चेन्नई में प्राइवेट नौकरी करता था। अभी एक सप्ताह पूर्व वह घर आया था। अनिल के एक पुत्र तथा एक पुत्री है। मंगलवार की शाम अनिल घर से निकले थे। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन उन्हें खोजने लगे, लेकिन कही पता नहीं चला। बुधवार को अनिल का शव घुरबारी चकनी स्थित जलकुम्भी और पानी भरे तालाब में मिला। अनिल की हत्या से माता सुनीता तथा पुत्र अजय और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अनिल चौहान अपने माता-पिता के इकलौता पुत्र थे।

चर्चा है कि अनिल की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था, जिसका पता अनिल को चल गया था। उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मुंबई भाग गई थी। अनिल ने इस मामले में सहतवार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया, लेकिन अनिल की पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। बाद में वह अपने भाई के साथ मायके चली गई। परिजनों का कहना है कि इस दौरान पत्नी और उसके प्रेमी ने अनिल को उसे देख लेने की धमकी दी थी। अनिल का एक पुत्र और एक पुत्री है। उनकी पत्नी अनीता पांच वर्षीय पुत्री अनुष्का के साथ मायके में है। सात वर्षीय पुत्र अजय पिता के घर पर रहता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े 11 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े प्यार में पागल तीन बेटियों की मां भांजे संग फरार, पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने उठाया खौफनाक कदम

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर चट्टी पर स्थित दो गुमटी और एक पिकअप रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों...
Ballia News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, चार महिलाओं समेत नौ घायल
Ballia में कुश्ती नेशनल का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मेजबान उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम आगाज
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को मातृशोक
बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिक्षिका, प्रधान और अभिभावकों ने लिखा पत्र
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में, रहेगा रूट डायवर्जन