DRM ने किया वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण, बलिया में इन विन्दुओं पर रहा फोकस

DRM ने किया वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण, बलिया में इन विन्दुओं पर रहा फोकस

बलिया : मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन ने मंगलवार अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ मंडलीय अधिकारीयों के साथ बरसात के मौसम में संरक्षा, सतर्कता एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्टेशनों की सफाई के मद्देनजर वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस अवसर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) धर्मेन्द्र कुमार यादव व जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
 
मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से पूर्वाह्न बलिया पहुँचे और बलिया स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। बलिया रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया सेकण्ड इन्ट्री गेट, अधिकारी विश्राम रूम, वेटिंग रूम, शौचलय एवं अमृत भारत के अन्तर्गत चल रहे कार्य को पूरी गुणवत्ता से कार्य करने का निर्देश दिया। बलिया प्लेटफॉर्म संख्या 04 पर चल रहे टाइल्स लगाने के कार्य की फिनिशिंग ठीक करने का निर्देश दिया। वहीं, प्लेटफॉर्म पर लगे ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड एवं  ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड पर सही डिस्प्ले करने का निर्देश दिया।
 
इसके पूर्व उन्होंने वाराणसी-छपरा रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान गाजीपुर सिटी से फेफना तक फुट प्लेट निरीक्षण कर रेल सेक्शन में बैलास्ट लेवल, वाटर लेवल, जल-जमाव आदि का संज्ञान लिया। फेफना गुड्स शेड में लाइन को एक्सल काउन्टर जोड़ने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी सिटी-छपरा रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, ट्रैक का वाटर क्लियरेंस, पुल-पुलियाओं का वाटर लेवल, मानसून प्रिकाशन्स, सिग्नलों की दृश्यता, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, रेलवे ट्रैक के रख रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी।
 
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

MTCS में कुछ यूं मना हरियाली तीज और सावन महोत्सव MTCS में कुछ यूं मना हरियाली तीज और सावन महोत्सव
मझौवां, बलिया : मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल पचरुखिया में हरियाली तीज और सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस...
सीएचसी का सच देखने SP संग पहुंचे बलिया DM, सीएमओ को मिली फटकार
बलिया में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, मंडी सचिव और सहायक घूस लेते गिरफ्तार
बलिया में युवक की निर्मम हत्या : पत्नी और कथित प्रेमी पर कत्ल का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
मैं कोई शास्त्री नहीं, एक पत्रकार होने के नाते भाइयों से मेरा आग्रह है कि...
शादी के बाद भी नहीं घटी प्रेमी से दूरी, नवविवाहित मुस्कान ने किया पति का मर्डर
6 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढें आज का राशिफल