बलिया में हाईटेंशन तार से झुलसा मजदूर

बलिया में हाईटेंशन तार से झुलसा मजदूर

बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के चकगिरधर (तिवारी के मिल्की) महाराज बाबा होते हुए चिरैया मोड़ को जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित मकदूमपुर गांव के सामने रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी महिला महाविद्यालय के मुख्य गेट पर बने छज्जे का नहला करते समय 50 वर्षीय मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छज्जे के बिलकुल पास से हाईटेंशन तार गुजर रहा था, जिससे छू जाने से मजदूर मनु यादव (निवासी- परती, बैरिया) बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई और गंभीर रूप से झुलसे मनु यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया।

इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. जया पाठक ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, मनु यादव लगभग 70 प्रतिशत जल चुके हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए निर्माण कार्य के दौरान की गई लापरवाही और हाईटेंशन तार के निकट काम कराए जाने को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़े सुभासपा के प्रदेश महासचिव को मिली धमकी, जांच में जुटी बलिया पुलिस

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े यूपी के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए बदली स्कूल Timing

Tags:

Post Comments

Comments