बलिया धमकी बिजिलेंस टीम, सीएचसी अधीक्षक गिरफ्तार
On




बलिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) बांसडीह पर वाराणसी से धमकी बिजिलेंस की 14 सद सदस्यीय टीम ने 20 हजार रूपया घूस लेते सीएचसी अधीक्षक डा वेंकटेश मौआर को गिरफ्तार कर लिया। ये जन औषधि केन्द्र बांसडीह के संचालक अजय तिवारी से प्रतिमाह 20 हजार रूपया मांग रहे थे। संचालक ने एक दो माह दिया, लेकिन बिक्री कम होने से देने से इंकार कर रहे थे। वहीं, अस्पताल परिसर में संचालित जन औषधि केन्द्र पर सीएचसी अधीक्षक लगातार दबाव बना रहे थे। विजिलेंस टीम के सीनियर निरीक्षक धमेंद्र तिवारी ने बताया कि ओपीडी में बीस हजार घूस लेते चिकित्सा अधीक्षक को गिरफ्तार कर वाराणसी ले जाया जा रहा है। उधर, अधीक्षक की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
10 Jul 2025 05:57:09
सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में गुरु मे गु का...
Comments