Ballia सदर तहसील का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, खतौनी का शुल्क अधिक लेना आपरेटर को पड़ा महंगा

Ballia सदर तहसील का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, खतौनी का शुल्क अधिक लेना आपरेटर को पड़ा महंगा

बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज तहसील सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ऑपरेटर द्वारा उद्धरण खतौनी की नकल देने के लिए आमजन से रुपए-20 का शुल्क लिया जाना पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए ऑपरेटर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी तहसील में शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क आमजन से लिया जाता है तो संबंधित ऑपरेटर एवं तहसीलदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराई जाएगी।

उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से कहा कि खतौनी की नकल के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क 15 रुपए है, इससे अधिक रुपए न दिया जाय। उन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष के निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो अपने पटल/कक्ष में न बैठकर, अन्य कक्ष में बैठे पाए जाने/कार्य में लापरवाही बरते जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए रजिस्टर कानूनगो सहदेव प्रसाद के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने तथा अनुपस्थिति रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश कुमार का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। नायब नाजिर कक्ष में गैर सरकारी व्यक्ति पाए जाने पर भी कड़ी नाराजगी प्रकट की। 


जिलाधिकारी ने आपूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को अव्यवस्थित ढंग से रखा पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए पूर्ति निरीक्षक को अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित कार्मिकों से किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त करते कहा कि अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाना सुनिश्चित किया जाय। न्यायालय उप जिलाधिकारी, न्यायालय तहसीलदार एवं न्यायालय नायब तहसीलदार आदि का निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा की फाइलों को समयबद्ध निस्तारित किया जाय तथा फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने तहसील परिसर में अव्यवस्थित तरीके से वाहनों के खड़ी पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए व्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित कराने के  भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़े Ballia News: अचानक हुआ तेज विस्फोट और गोल-गोल घूमने लगी गौ माता

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

गुरु कृपा से सब कुछ संभव : आचार्य मोहित पाठक जी से जानिएं गुरु पूर्णिमा का आध्यात्मिक महत्व गुरु कृपा से सब कुछ संभव : आचार्य मोहित पाठक जी से जानिएं गुरु पूर्णिमा का आध्यात्मिक महत्व
सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में गुरु मे गु का...
10 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
एक पेड़ मां के नाम महाअभियान : वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बलिया में परिवहन मंत्री ने लगाए पौधे
भारतीय नर्स Nimisha Priya को 16 जुलाई को यमन में दी जाएगी फांसी, कैसे बचेगी जान? किस मामले में ठहराया गया था दोषी
Ballia News : दोषसिद्ध, गैंगस्टर हरिकेश को मिली 6 साल सश्रम कारावास की सजा
Ballia News : श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, दफ्तर पर लटका ताला