Ballia News : बकरी हांकना युवक को पड़ा भारी, पड़ोसियों ने फोड़ दी आंख
On




बैरिया, बलिया : बकरी चराने से मना करने पर पड़ोसियों ने मारपीट कर एक आंख फोड़ दी। मामले में बैरिया पुलिस ने तीन लोगों पर धारा 115 (2), 117(2) व 151 (3) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पीड़ित सूरज कुमार राम (निवासी जमालपुर) का आरोप है कि बिट्टू कुमार राम, कृष्ण कुमार राम व अनीस कुमार राम पुत्रगण मनोज कुमार राम की बकरी हमारे खेत में लगी फसल को चर रही थी। मैंने बकरी को खेत से भगा दिया, जिससे नाराज तीनों भाइयों ने मुझे पकड़कर बुरी तरह पीटा और मेरी एक आंख डंडे से मारकर फोड़ दी। इस घटना के समय आरोपियों की मां शकुंतला देवी भी मौजूद थी। पीड़ित सूरज कुमार राम ने बताया कि यह घटना 8 जून की थी। उसी दिन मैंने घटना की तहरीर बैरिया पुलिस को दिया था, लेकिन दो दिन बाद जांचोपरांत मेरा मुकदमा दर्ज हो सका।
शिवदयाल पांडेय मनन
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
10 Jul 2025 05:57:09
सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में गुरु मे गु का...
Comments