बलिया में पूर्व प्रधानाचार्य पंचदेव सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर दिखी 'पितृ भक्ति'

बलिया में पूर्व प्रधानाचार्य पंचदेव सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर दिखी 'पितृ भक्ति'

बैरिया, बलिया : अच्छे पिता के पुत्र भी अच्छे होते हैं। ऐसे पुत्र अपने पिता की स्मृति में कुछ कर गुजरने की क्षमता रखते हैं। जिससे समाज को सीख मिलती है। उक्त बातें हैं पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के जो रविवार को क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी शिक्षा के क्षेत्र के बेहतर शख्सियत लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया के पूर्व प्रधानाचार्य पंचदेव सिंह के तीसरी पुण्यतिथि पर बतौर  मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

IMG-20250511-WA0422

श्री सिंह ने कहा कि अपने पिता के याद में किसी की सेवा करना यह पितृ भक्ति है। यह कार्य सबके बस की बात नहीं है। ऐसा जो कर रहा है।वही सच्चा पितृ भक्त है। इस अवसर पर 75 जरूरतमंद महिलाओं में साड़ी वितरित किया गया। वहीं 51 पुरुषों में धोती तथा 25 गमछा वितरित किया गया। उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय पंचदेव सिंह के स्मृति को प्रणाम करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह, पंकज सिंह, गुड्डू सिंह, अखंड सिंह,आयुष सिंह, आकाश सिंह, अमन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, जनार्दन यादव, श्री भजन यादव, आत्म नारायण सिंह, करीमन बिंद, अमरेश सिंह आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधान प्रतिनिधि पीयूष सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़े चलती बाइक पर 'इश्कबाजी' का Video Viral, ट्रैफिक पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

शिवदयाल पांडेय मनन

यह भी पढ़े 15 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments