एनएच 31 पर एक्सीडेंट : बलिया में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत




बैरिया, बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बैरिया तहसील मोड़ के करीब वेल्डिंग दुकान की रात में रखवाली करने वाले एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो गयी। बैरिया थाना क्षेत्र के चिंतामणि के टोला निवासी सुनील सिंह का बैरिया तहसील मोड़ के निकट वेल्डिंग दुकान है। दुकान की रखवाली बैरिया पश्चिम टोला निवासी 35 वर्षीय संजय सिंह पुत्र स्व. बंसी सिंह करते थे।
रविवार की देर शाम तहसील मोड़ स्थित होटल में खाना खाने के लिए संजय सिंह गए हुए थे। खाना खाकर लौटते समय बलिया के तरफ से आ रही पिकअप ने पोस्ट ऑफिस के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर टक्कर मार दिया। सड़क पर छटपटा रहे संजय सिंह को लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस बलिया में रखा गया है। हालांकि इस बाबत पूछने पर दुकानदार सुनील सिंह ने बताया कि मृतक संजय सिंह हमारे दुकान की रात में रखवाली करते थे। सड़क दुर्घटना के बाद उनका शव लेने वाला गांव पर कोई नहीं है। एक उनका भाई है, जो बाहर रहते हैं। उन्हें सूचना दे दिया गया है।
शिवदयाल पांडेय मनन


Comments