बलिया में नाबालिग लड़की से छेड़खानी का प्रयास !

बलिया में नाबालिग लड़की से छेड़खानी का प्रयास !

Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से छेड़खानी की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति के दरवाजे पर लड़की खेल रही थी। उसी दौरान गांव का एक युवक आया और गलत इरादे से लड़की का हाथ पकड़कर पास स्थित गड़ही की ओर ले जाने लगा।

लड़की ने युवक की मंशा भांपते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद युवक भाग निकला। घटना से डरी-सहमी लड़की घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बताई। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े डीएम की अनोखी पहल : वेब एप्लीकेशन Nirakaran Ballia विकसित, जानें इसकी खासियत

Tags:

Post Comments

Comments