एक्शन में बलिया पुलिस : अलग-अलग मामलों में 12 गिरफ्तार




बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मारपीट की तीन घटनाओं में बैरिया पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शरारती तत्वों में हड़कम्प मचा हुआ है।
बता दे कि शनिवार की देर शाम बैरिया थाना क्षेत्र के मूंज के डेरा (इब्राहिमाबाद) गांव में नाच को लेकर हुए विवाद मे घर में घुसकर मारने पीटने महिलाओं को अपमानित करने के मामले में ओम प्रकाश यादव के तहरीर पर कुल 15 लोगों के खिलाफ बैरिया पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसमें जदू यादव, राजेश यादव, सुदर्शन यादव, राजू यादव, जितेंद्र यादव, मनजी यादव को प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा घेराबंदी कर रविवार की देर शाम योगेन्द्र गिरी के मठिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। सभी गिरफ्तार लोगों को सोमवार को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। इसी क्रम में चांदपुर निवासी बसावन कमकर के बारात में चार दिन पूर्व नाच गाना को लेकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों दिनेश यादव व लालजी यादव निवासी चांदपुर को बैरिया पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि जगदेवा से गाय खरीद कर आ रहे बैरिया निवासी विजय तिवारी और उनके पुत्र के साथ गत दिवस मारपीट करने वाले अभिषेक यादव व दीपेश यादव निवासी चांदपुर को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर में भूमि विवाद में हुए मारपीट में सोमवार को अनिल यादव उर्फ रंजीत यादव पंकज यादव उर्फ पंडाली यादव निवासी बैजनाथपुर को बैरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अराजक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।
शिवदयाल पांडेय मनन


Comments