बलिया में भागीरथी के तट पर भारतीय सैनिकों की रक्षा के लिए किया पूजन अर्चन




Ballia News : रामगढ़ हुकुम छपरा गंगापुर स्थित महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के आचार्य व बटुकों ने मां भागीरथी के पावन तट पर देश के वीर सपूतों की रक्षा के लिए रुद्राभिषेक तथा युद्ध को अपने पक्ष में करने के लिए शत्रु नाशन सूक्त पाठ कर हवन किया। इस दौरान धर्म की जय हो... विधर्मियों का नाश हो... का जयकारे से पावन तट गुंजायमान रहा।
गुरुकुलम के आचार्य पं. मोहित पाठक जी ने कहा जो भी भारत मां के सामने आंख उठाए, वह सामना करने लायक न रहे ऐसा प्रार्थना हम सभी ने भगवान से किया। यदि देश के लिए जरूरत पड़ी तो हम सभी कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है, जिस तरीके से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है, भारतीय सेना तो उसका मुंहतोड़ जवाब दे ही रही है। इसके साथ ही देशवासी भी अपने स्तर पर जवाब दे रहे हैं। जिस तरह से लगातार भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के सभी हमले विफल किया जा रहे हैं, सभी देशवासियों को लगता है कि आने वाले कुछ समय में ही पाकिस्तान पूरी तरीके से साफ होने की स्थिति में आएगा।

Related Posts
Post Comments



Comments