Road Accident : बारातियों से भरी बेकाबू कार पलटी, छह की मौत




Road Accident In Hardoi : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार की सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये। सभी घायलों का उपचार चल रहा है। यह हादसा शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां शादी समारोह से लौटते समय कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कार में 11 लोग सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाली से मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव बरात गई थी। शनिवार की सुबह बारात से एक कार पाली लौट रही थी, जो आलमनगर मार्ग पर गाजीपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है। वहीं, घायल एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच लोग घायल बताए जा रहे। हादसे की जानकारी पर पुलिस व परिजन भी पहुंच गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
सीओ शाहाबाद अनुज कुमार ने बताया कि शादी समारोह से वापस लौटते समय एक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा शनिवार सुबह करीब तीन बजे मंझिला थाना के पास हुआ। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने छह को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मृतकों का नाम
जितेंद्र (35) पुत्र रघुवीर।
सिद्धार्थ (5) पुत्र जितेंद्र।
आकाश (22) पुत्र रघुवीर।
रामू (25) पुत्र विश्राम निवासी पाली (ड्राइवर)।
जौहरी (40) पुत्र रामलाल।
उदयवीर (18) पुत्र अमरीश।

Related Posts
Post Comments



Comments