बलिया में बाइकर्स को बचाने पलटी ट्रैक्टर, दबकर युवा चालक की मौत
On




Ballia News : दोकटी थाना क्षेत्र में बीएसटी बंधे से उतरते समय बाइक चालक को बचाने में ट्रैक्टर-ट्राॅली असंतुलित होकर खाई में पलट गई। हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक को तत्काल सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सलय भेज दिया।
बताया जा रहा है कि दलन छपरा दियारा क्षेत्र से ट्रैक्टर मिट्टी ढो रहा था। ट्रैक्टर चालक दोकटी निवासी राधेश्याम यादव (27) मिट्टी गिराकर दोबारा लोड करने के लिए खेत में जा रहा था। बीएसटी बंधे से उतरते समय दलन छपरा गांव के सामने एक बाइकर्स को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। इससे चालक राधेश्याम की मौत ट्रैक्टर के नीचे दबने की वजह से हो गई। उधर, घटना की जानकारी होते ही परिजन रोते-बिलखते सीएचसी सोनबरसा पहुंच गए।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
13 Dec 2025 21:46:23
बिल्थरारोड, बलिया : उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्थरारोड नगर में बदमाशों ने सरेआम एक युवक पर फायर झोंक दिया। खुलेआम...


Comments