बलिया में सरेराह दबंगई : मनबढ़ों ने पिता-पुत्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दोनों रेफर




बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के शुभनथही गांव मे शुक्रवार की देर शाम बछड़ा को ट्रैक्टर से धक्का लगने के बाद हुए विवाद में एक जाति विशेष के लोगों ने पिता पुत्र को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीट दिया। कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद पिता पुत्र की जान बची। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता पुत्र को अपने अभिरक्षा में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज करने के बाद चिकित्सको ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बता दे कि आदित्य नारायण तिवारी पुत्र विजय तिवारी (निवासी बैरिया शुभनथही) गाय बछड़ा खरीद कर शुक्रवार की देर शाम अपने घर ला रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से शुभनथही गांव के निकट ही बछड़े को धक्का लग गया। आदित्य तिवारी ने इसका प्रतिवाद किया तो ट्रैक्टर पर सवार चालक आदित्य तिवारी से गाली गलौज करने लगा। इसके बाद गांव के ही कुछ और लोग आ गए और आदित्य तिवारी की लाठी डंडे लात घुसे से पिटाई करने लगे।
बीच बचाव करने गए पिता विजय तिवारी को भी हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता पुत्र को सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया। इस बीच आदित्य नारायण तिवारी की तहरीर पर शुभनथही गांव निवासी दीपेश यादव, अभिषेक यादव, दीपू यादव, अश्वनी यादव व कुछ अज्ञात के खिलाफ धारा 191(2), 115(2), 352, 351 (1) बीएनएस के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में अश्वनी यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
शिवदयाल पांडेय मनन


Comments