बलिया में नहीं थम रहा गलत पनीर और खोवा का धंधा... खाद्य विभाग की अंतर्जनपदीय ने फिर कराया नष्ट
On




बलिया : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश एवं सहायक आयुक्त आजमगढ़ मण्डल के निर्देश पर अंतर्जनपदीय विशेष टीम ने बुधवार को खराब स्थिति में भण्डारित 35 किलो पनीर और 30 किलो खोवा को विनष्ट करा दिया। इससे पहले भी टीम पनीर और लड्डू विनष्ट करा चुकी है, पर जिले में नकली पनीर का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोविन्द यादव जनपद आजमगढ़, विजय प्रकाश जनपद मऊ व कीर्ति आनन्द जनपद आजमगढ की टीम ने बुधवार को लक्ष्मणपुर स्थित गूडडू डेयरी से 01 पनीर, 01 खोवा एवं सोहाव स्थित ऋषभ डेयरी से 01 पनीर का नमूना संग्रहित किया। टीम ने 35 किलो पनीर (मूल्य लगभग 9100 रुपया) व 30 किलो खोवा (मूल्य लगभग 9000 रुपया) का अस्वस्थ्यर भण्डारित पाये जाने पर विनष्ट कराया।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
23 Jun 2025 10:38:35
UP PCS Transfer : योगी सरकार ने रविवार देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार की तरफ...
Comments