सच्चे प्यार और समझदारी की मिसाल बनीं शादी : अस्पताल में दुल्हन को गोद में उठाकर दूल्हे ने लिए सात फेरे

सच्चे प्यार और समझदारी की मिसाल बनीं शादी : अस्पताल में दुल्हन को गोद में उठाकर दूल्हे ने लिए सात फेरे

शादी वाले दिन दूल्हा आदित्य सिंह बैंड-बाजे और बारात के साथ सीधे पंजाबी नर्सिंग होम पहुंचा। अस्पताल में ही मंडप सजा। रस्में पूरी हुईं और सबसे खास पल तब आया, जब दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर सात फेरे लिए। यह दृश्य वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों को नम कर गया। दिल छू लेने वाली ये कहानी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा की है। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हुई यह शादी सच्चे प्यार और समझदारी की मिसाल बन गई है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है।


नई दिल्ली : अक्षय तृतीया पर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में एक अनोखी और दिल छू लेने वाली शादी हुई। यह शादी केवल रस्मों की बात नहीं थी, बल्कि यह सच्चे प्यार, समझदारी और रिश्तों में विश्वास की मिसाल बन गई। ब्यावरा की परमसिटी कॉलोनी के रहने वाले जगदीश सिंह सिकरवार के भांजे आदित्य सिंह की शादी कुंभराज की नंदनी से 1 मई 2025 को तय थी। विवाह का मुहूर्त अक्षय तृतीया जैसे पावन दिन पर रखा गया था, लेकिन शादी से पांच दिन पहले, 24 अप्रैल को नंदनी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें टायफाइड हो गया और स्थिति इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों ने उन्हें पंजाबी नर्सिंग होम में भर्ती कर पूरी तरह आराम की सलाह दी।

इस कठिन परिस्थिति में जब अधिकतर लोग शादी टालने का फैसला लेते, दोनों परिवारों ने परंपराओं से ऊपर उठकर एक अनोखा फैसला लिया। अस्पताल को ही विवाह स्थल बना दिया गया। डॉक्टरों की अनुमति और अस्पताल प्रशासन की सहमति से अस्पताल में ही मंडप सजाया गया और शादी की तैयारियां शुरू हुईं। 1 मई को निर्धारित समय पर आदित्य सिंह बैंड-बाजे और बारात के साथ सीधे अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के एक कमरे को विवाह स्थल में तब्दील कर दिया गया, लेकिन सबसे भावुक क्षण तब आया, जब दूल्हे आदित्य ने बीमार दुल्हन नंदनी को गोद में उठाकर सात फेरे लिए।

यह भी पढ़े Ballia में मां के हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास

डॉक्टरों, नर्सों और मरीजों की आंखें नम कर दीं
इस सच्चे प्रेम के दृश्य ने वहां मौजूद सभी डॉक्टरों, नर्सों और मरीजों की आंखें नम कर दीं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों का कहना था कि इस शादी ने न सिर्फ रिश्तों की गहराई को उजागर किया, बल्कि यह भी दिखाया कि जब इरादे सच्चे हों, तो हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, रास्ता निकल ही आता है। यह शादी केवल ब्यावरा या राजगढ़ तक सीमित नहीं रही, बल्कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़े बुझ गया बलिया बेसिक का एक चमकता सितारा, नहीं रहे सहायक अध्यापक राकेश सिंह

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
बलिया : शहर से सटे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल (Sunbeam School) अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही विभिन्न प्रकार...
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप
बुझ गया बलिया बेसिक का एक चमकता सितारा, नहीं रहे सहायक अध्यापक राकेश सिंह
01 जुलाई 2025 का राशिफल : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी सपा : अंचल