बनारस के स्थान पर बान्द्रा टर्मिनस और रीवा के मध्य चलाई जायेगी यह ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व अधिसूचित 09029/09030 बान्द्रा टर्मिनस-बनारस-बान्द्रा टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी बनारस के स्थान पर बान्द्रा टर्मिनस-रीवा के मध्य चलाई जायेगी। फलस्वरूप 09029/09030 बान्द्रा टर्मिनस-रीवा-बान्द्रा टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बान्द्रा टर्मिनस से 01, 08, 15, 22, 29 मई तथा 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2025 प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा रीवा से 02, 09, 16, 23, 30 मई तथा 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2025 प्रत्येक शुक्रवार को 09 फेरों के लिये किया जायेगा।
09029 बान्द्रा टर्मिनस-रीवा अनारक्षित ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 01, 08, 15, 22, 29 मई तथा 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2025 प्रत्येक बृहस्पतिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 04.30 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 05.03 बजे, बोईसर से 06.12 बजे, वापी से 07.02 बजे, वलसाड से 07.22 बजे, भेस्तान से 08.35 बजे, चलथान से 09.07 बजे, बारडोली से 09.24 बजे, नंदुरबार से 10.54 बजे, अमलनेर से 12.22 बजे, धरणगांव से 13.36 बजे, जलगांव से 14.53 बजे, भुसावल से 15.15 बजे, खंडवा से 17.35 बजे, इटारसी से 21.15 बजे, पिपरिया से 22.20 बजे, नरसिंहपुर से 23.12 बजे, दूसरे दिन मदन महल से 01.05 बजे, कटनी से 02.50 बजे, मैहर से 04.12 बजे तथा सतना से 05.25 बजे छूटकर रीवा 07.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 09030 रीवा-बान्द्रा टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02, 09, 16, 23, 30 मई तथा 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2025 प्रत्येक शुक्रवार को रीवा से 11.00 बजे प्रस्थान कर सतना से 12.25 बजे, मैहर से 12.47 बजे, कटनी से 14.10 बजे, मदन महल से 16.10 बजे, नरसिंहपुर से 17.07 बजे, पिपरिया से 18.02 बजे, इटारसी से 20.05 बजे, खंडवा से 23.50 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 02.15 बजे, जलगांव से 02.43 बजे, धरणगांव से 03.33 बजे, अमलनेर से 03.47 बजे, नंदुरबार से 05.30 बजे, बारडोली से 07.37 बजे, चलथान से 08.04 बजे, भेस्तान से 08.32 बजे, वलसाड से 09.32 बजे, वापी से 09.52 बजे, बोईसर से 10.38 बजे तथा बोरीवली से 11.32 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 12.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।


Comments