Ballia News : रेल आंदोलन को क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने दिया धार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को भेजा ऐसा मांग पत्र

Ballia News : रेल आंदोलन को क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने दिया धार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को भेजा ऐसा मांग पत्र

बलिया : क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के तत्वावधान में क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों ने रेल आंदोलन के क्रम में बुधवार को फेफना जं. रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। कहा कि हमारे सब्र का बांध टूटने से पहले समझौते को लागू किया जाय। इसके पूर्व सब्जी मंडी में एकत्र होकर लोगों ने बैठक किया। तत्पश्चात लोग पोस्टर-बैनर के साथ जुलूस के रूप में नारा लगाते हुए फेफना चौराहा, गड़वार रोड स्थित रेलवे क्रासिंग से गांधी आश्रम होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। चेताया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक हम प्रतिमाह जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपने का कार्य करेंगे। 

क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि रेल आंदोलन के दौरान सारनाथ एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस, सद्भावना या कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव के अलावा फेफना गड़वार रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु का निर्माण, टिकट खिड़की, आरक्षण खिड़की एवं यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण प्लेटफार्म के बाहर बनाने पर सहमति बनी थी। सात माह बीत जाने के बाद भी समझौते का क्रियान्वयन नहीं किया गया। श्री सिंह ने कहा कि 27 दिसंबर 2024 को क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के प्रतिनिधियों की डीआरएम वाराणसी से वार्ता हुई थी। इसमें डीआरएम वाराणसी ने कहा था कि भीड़ की समस्या से निजात के लिए यदि बलिया का जिला प्रशासन लिखकर दे तो रेल प्रशासन कुछ गाड़ियों को फेफना से संचालन करने पर विचार कर सकता है।

रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु के निर्माण हेतु रेल एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त सर्वे करने की बात कही गई थी। बावजूद इसके हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया। चेताया कि हमारे सब्र का बांध टूटने से पहले समझौते को लागू किया जाय। इस अवसर पर परमहंस सिंह, शिवाजी, राजेश गुप्ता, अवध नारायण यादव, समर बहादुर यादव,  छोटेलाल चौरसिया, विनोद गुप्त, हरिशंकर कन्नौजिया, मथुरा प्रसाद गुप्त, संतोष सिंह, भरत राम, लखी सराफ, अवनीश, शिवम गुप्ता, रमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े बलिया में नहीं थम रहा गलत पनीर और खोवा का धंधा... खाद्य विभाग की अंतर्जनपदीय ने फिर कराया नष्ट

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बाबा कीनाराम स्थल पर अघोराचार्य के अवतरण दिवस पर संपन्न होगा सामूहिक विवाह, आज बड़ी संख्या में युगल लेंगे सात फेरे बाबा कीनाराम स्थल पर अघोराचार्य के अवतरण दिवस पर संपन्न होगा सामूहिक विवाह, आज बड़ी संख्या में युगल लेंगे सात फेरे
वाराणसी : समाजिक चेतना और सरोकार की बढ़ती श्रृंखला में एक कार्यक्रम है - सामूहिक विवाह का। दहेज़ विरोधी समस्या...
बलिया में नहीं थम रहा गलत पनीर और खोवा का धंधा... खाद्य विभाग की अंतर्जनपदीय ने फिर कराया नष्ट
1, 2, 3, 4 और 5 मई को गरज-चमक के साथ हो सकती हैं बारिश, IMD अलर्ट
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा मेष से मीन राशि का दिन ? पढें 1 मई का राशिफल
Ballia News : रेल आंदोलन को क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने दिया धार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को भेजा ऐसा मांग पत्र
शादी से ठीक पहले ब्यूटी पार्लर से गायब हुई दुल्हन : खुशियों के बीच मची अफरा-तफरी, दूल्हे ने तोड़ी शादी
वाराणसी मंडल के इन स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम : 24 कोचों की ट्रेनों में पांच से छः मिनट में भरा जा रहा पानी