Ballia News : बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे राजेंद्र, बाइक बनीं काल
On




बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में झंगही शाहपुर निवासी 59 वर्षीय राजेंद्र गोंड की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजेंद्र रविवार की शाम बड़सरी बाजार से साइकिल पर सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। झंगही पुल के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से वे साइकिल समेत नहर में गिर गए।
बाइक चालक से फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने राजेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। राजेंद्र परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां रिम्पी, संगीता और वंदना तथा एक बेटा प्रिंस। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी और बेटा अविवाहित हैं।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
30 Apr 2025 06:14:21
मेषधनदायक योग बन रहा है। कुटुंबों में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य पहले से बेहतर, प्रेम-संतान अच्छा व व्यापार बहुत अच्छा। किसी...
Comments