बलिया और गाजीपुर को मिली एक और ट्रेन : 2 मई से चलेगी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल, देखें पूरा शेड्यूल

बलिया और गाजीपुर को मिली एक और ट्रेन : 2 मई से चलेगी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल, देखें पूरा शेड्यूल

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा को देखते हुए 04606/04605 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वाया गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर तथा छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 02 से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार तथा गुवाहाटी से 05 मई से 02 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को 05 फेरों के लिये किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

04606 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 से 30 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 21.30 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 22.05 बजे, जम्मू तवी से 23.20 बजे, दूसरे दिन पठानकोट कैंट से 01.05 बजे, जलंधर कैण्ट से 02.57 बजे, ढंडारी कलां से 04.20 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.48 बजे, सहारनपुर से 07.30 बजे, मुरादाबाद से 10.35 बजे, बरेली से 12.02 बजे, शाहजहाँपुर से 13.12 बजे, लखनऊ से 16.20 बजे, सुल्तानपुर से 18.30 बजे, जौनपुर सिटी से 19.35 बजे, जौनपुर से 20.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.40 बजे, बलिया से 22.35 बजे, सुरेमनपुर से 23.08 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, हाजीपुर से 01.45 बजे, बरौनी से 03.35 बजे, बेगूसराय से 03.57 बजे, खगड़िया से 04.40 बजे, नौगछिया से 05.40 बजे, कटिहार से 07.40 बजे, किशनगंज से 09.15 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 10.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 12.55 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 15.05 बजे, गोलपारा टाउन से 15.50 बजे तथा कामाख्या से 18.50 बजे छूटकर गुवाहाटी 19.10 बजे पहुंचेगी।


वापसी यात्रा में 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 मई से 02 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23.20 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोलपारा टाउन से 02.22 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 03.25 बजे, न्यू कूचबिहार से 05.10 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 07.10 बजे, किशनगंज से 08.15 बजे, कटिहार से 10.35 बजे, नौगछिया से 11.25 बजे, खगड़िया से 12.20 बजे, बेगूसराय से 12.52 बजे, बरौनी से 13.40 बजे, हाजीपुर से 15.45 बजे, छपरा से 17.55 बजे, सुरेमनपुर से 18.17 बजे, बलिया से 19.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.05 बजे, जौनपुर से 22.10 बजे, जौनपुर सिटी से 22.35 बजे, सुल्तानपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.05 बजे, शाहजहाँपुर से 04.25 बजे, बरेली से 05.25 बजे, मुरादाबाद से 07.05 बजे, सहारनपुर से 10.10 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 10.45 बजे, अम्बाला कैण्ट से 11.45 बजे, ढंडारी कलां से 13.20 बजे, जलंधर केैण्ट से 14.37 बजे, पठानकोट कैंेट से 16.20 बजे, जम्मूतवी से 18.35 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 20.02 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा 20.45 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़े Magh Mela 2026 का जारी हुआ लोगो, सूर्य-चंद्रमा और अक्षयवट की अनूठी झलक दर्शा रही ज्योतिषीय गणना

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी ये ट्रेनें,बलिया से गुजरने वाली भी कुछ गाड़ियां शामिल अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी ये ट्रेनें,बलिया से गुजरने वाली भी कुछ गाड़ियां शामिल
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से माघ मेला के अवसर पर चलने वाली इन मेला विशेष गाड़ियों को...
पति से प्यारा पैसा : 2 करोड़ के लिए महिला टीचर खुशी-खुशी बनीं विधवा, प्रेमी और सुपारी किलर संग गिरफ्तार 
TET को लेकर बड़ी खबर : शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों से मांगी रिपोर्ट, पढ़ें क्या कुछ लिखा हैं पत्र में... 
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिला एबीआरएसएम का प्रतिनिधिमंडल, TET पर हुई ये बात
9 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
Ballia में दो भाईयों का परिवार आमने-सामने, खूब चले लाठी डंडे
बलिया डीएम ने जांची Greenfield Expressway और एनएच-27बी की प्रगति, ठेकेदार पर FIR का निर्देश