Ballia में 28 अप्रैल को शुरू होगा श्रीराधा-माधव महामहोत्सव
On




बलिया : नगवा गांव स्थित महाराज जी की ठाकुर बाड़ी में श्रीराधा-माधव महामहोत्सव का आयोजन 28 अप्रैल से शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए पंडित अश्वनी कुमार उपाध्याय ने बताया कि छः दिवसीय कार्यक्रम में 28 अप्रैल को प्रात: कलश यात्रा, गंगा पूजन एवं श्रीमद् भागवत पारायण, 29 अप्रैल को बेदी पूजन, राधा माधव स्नान कार्य, 30 अप्रैल को राधा माधव भगवान का यज्ञ, एक मई को भगवान का श्रृंगार पूजन किया जाएगा। 2 मई को श्रीमद् भागवत महापुराण पारायण का विश्राम, हवन और पूर्णाहुति ध्वजारोहण वृंदावन धाम के यज्ञाचार्य पीठाधीश्वर आचार्य धनंजय कृष्ण जी की देख-रेख में संपन्न होगा।पंडित अश्वनी कुमार उपाध्याय ने गांव एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं से उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
26 Nov 2025 15:49:54
Ballia News : पीएमश्री विद्यालय योजना से आच्छादित शिक्षा क्षेत्र रेवती का कंपोजिट विद्यालय भोपालपुर पश्चिमी का ताला तोड़कर चोरों...


Comments