बलिया DIOS की जांच में बंद मिला यह स्कूल, कई शिक्षक-कर्मचारी अनुपस्थित

बलिया DIOS की जांच में बंद मिला यह स्कूल, कई शिक्षक-कर्मचारी अनुपस्थित

Ballia News : जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) देवेंद्र कुमार गुप्ता ने शनिवार को पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो स्कूल बंद मिले। वहीं, दो प्रधानाचार्य, तीन सहायक अध्यापक और चार कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी का वेतन बाधित करने का आदेश दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक शनिवार की सुबह 7.50 बजे जनता इंटर काॅलेज नवानगर सिकन्दरपुर पहुंचे, जहां मुख्य गेट पर ताला बंद मिला। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तलब किया है। सुबह 7.55 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रभा बालिका इंटर काॅलेज तिलौली पहुंचे तो विद्यालय खुला था, लेकिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिवकुमार के अलावा कोई मौजूद नहीं मिला। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य व सभी गैरहाजिर शिक्षक-कर्मचारियों का वेतन बाधित करने का आदेश दिया है।

सुबह 08.05 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक लालमणि ऋषि इंटर काॅलेज हल्दीरामपुर पहुंचे, वहां प्रधानाचार्य शिवानंद जी और सहायक अध्यापक रंजना सिंह उपस्थित थे। जबकि अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक ने गैरहाजिर सभी शिक्षक-कर्मचारियों का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है।जीएमएएम इंटर काॅलेज बेल्थरारोड में सहायक अध्यापक प्रवीण सिंह व योगेश कुमार सिंह तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी जिशान अहमद, आमिर, अब्दुल खतान व मु. शेरू अनुपस्थित मिले, जिनका एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश डीआईओएस ने किया।

यह भी पढ़े CHC बांसडीह में संचालित अमृत फार्मेसी अवैध, बलिया DM के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई

वहीं महात्मा गांधी इंटर काॅलेज खंदवा में साफ-सफाई तथा छात्रों का अभाव देख डीआईओएस ने सभी कर्मचारियों का वेतन बाधित करने का आदेश दिया है। इसके पूर्व 25 अप्रैल को भी जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनता इंटर कालेज नगरा का निरीक्षण किया था। विद्यालय समय से खुला था और पठन-पाठन भी सुचारु रुप से संचालित हो रहा था। विद्यालय के पांच कर्मचारियों का हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका में नहीं था, किन्तु विद्यालय में उपस्थित थे। इसका स्पष्टीकरण प्रबंध संचालक व प्रधानाचार्य से मांगा गया है।कम्पोजिट विद्यालय एकइल व राजकीय उमावि एकइल में निरीक्षण में छात्र संख्या बढानप का निर्देश देते हुए डीआईओएस ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। श्री कृष्ण इण्टर कालेज बाछपार के तीन शिक्षक व कर्मचारी हस्ताक्षर बगैर उपस्थित पाये गये। प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तथा समय से हस्ताक्षर के निर्देश दिये गये है। वहीं, नरहेजी इंटर कालेज नरहेजी, नरही नगरा के निरीक्षण में संतोष कुमार उपस्थित मिले, जबकि सभी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश जारी है।

यह भी पढ़े बुझ गया बलिया बेसिक का एक चमकता सितारा, नहीं रहे सहायक अध्यापक राकेश सिंह

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप