बलिया DIOS की जांच में बंद मिला यह स्कूल, कई शिक्षक-कर्मचारी अनुपस्थित

बलिया DIOS की जांच में बंद मिला यह स्कूल, कई शिक्षक-कर्मचारी अनुपस्थित

Ballia News : जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) देवेंद्र कुमार गुप्ता ने शनिवार को पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो स्कूल बंद मिले। वहीं, दो प्रधानाचार्य, तीन सहायक अध्यापक और चार कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी का वेतन बाधित करने का आदेश दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक शनिवार की सुबह 7.50 बजे जनता इंटर काॅलेज नवानगर सिकन्दरपुर पहुंचे, जहां मुख्य गेट पर ताला बंद मिला। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तलब किया है। सुबह 7.55 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रभा बालिका इंटर काॅलेज तिलौली पहुंचे तो विद्यालय खुला था, लेकिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिवकुमार के अलावा कोई मौजूद नहीं मिला। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य व सभी गैरहाजिर शिक्षक-कर्मचारियों का वेतन बाधित करने का आदेश दिया है।

सुबह 08.05 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक लालमणि ऋषि इंटर काॅलेज हल्दीरामपुर पहुंचे, वहां प्रधानाचार्य शिवानंद जी और सहायक अध्यापक रंजना सिंह उपस्थित थे। जबकि अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक ने गैरहाजिर सभी शिक्षक-कर्मचारियों का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है।जीएमएएम इंटर काॅलेज बेल्थरारोड में सहायक अध्यापक प्रवीण सिंह व योगेश कुमार सिंह तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी जिशान अहमद, आमिर, अब्दुल खतान व मु. शेरू अनुपस्थित मिले, जिनका एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश डीआईओएस ने किया।

यह भी पढ़े 9वीं क्लास के छात्र ने शिक्षक को मारी गोली, लंच बाॅक्स में लाया था तमंचा

वहीं महात्मा गांधी इंटर काॅलेज खंदवा में साफ-सफाई तथा छात्रों का अभाव देख डीआईओएस ने सभी कर्मचारियों का वेतन बाधित करने का आदेश दिया है। इसके पूर्व 25 अप्रैल को भी जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनता इंटर कालेज नगरा का निरीक्षण किया था। विद्यालय समय से खुला था और पठन-पाठन भी सुचारु रुप से संचालित हो रहा था। विद्यालय के पांच कर्मचारियों का हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका में नहीं था, किन्तु विद्यालय में उपस्थित थे। इसका स्पष्टीकरण प्रबंध संचालक व प्रधानाचार्य से मांगा गया है।कम्पोजिट विद्यालय एकइल व राजकीय उमावि एकइल में निरीक्षण में छात्र संख्या बढानप का निर्देश देते हुए डीआईओएस ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। श्री कृष्ण इण्टर कालेज बाछपार के तीन शिक्षक व कर्मचारी हस्ताक्षर बगैर उपस्थित पाये गये। प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तथा समय से हस्ताक्षर के निर्देश दिये गये है। वहीं, नरहेजी इंटर कालेज नरहेजी, नरही नगरा के निरीक्षण में संतोष कुमार उपस्थित मिले, जबकि सभी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश जारी है।

यह भी पढ़े मजहब की दीवार तोड़ इश्क के समंदर में डूबी मुस्लिम युवती

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी
बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत