बलिया बीएसए का तेवर तल्ख, इस मामले पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी




Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह यू-डायस प्लस 2024-25 में स्टूडेन्ट माड्यूल के अन्तर्गत पोर्टल पर अंकित नामाकंन में अन्तर को गंभीरता से लिया है। 172 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब करने के साथ ही बीएसए ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएसए ने अन्तिम बार निर्देशित किया है कि जिन छात्रों को इम्पोर्ट नहीं किया गया है या वो किसी कारण से इम्पोर्ट नहीं हुए है, उनको इम्पोर्ट कराते हुए 28 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में स्टूडेन्ट डाटा पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। अन्यथा की दशा में किसी भी कार्यवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
बता दें कि जनपद के परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2023-2024 की अपेक्षा 2024-2025 के नामाकंन में 43823 का अन्तर है। नामांकन अंतर (ENROLMENT GAP) के मामले में रसड़ा शिक्षा क्षेत्र टॉप पर है। वहीं नगरा तथा पंदह क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर है। नगर शिक्षा क्षेत्र को छोड़ दिया जाय तो सबसे कम नामांकन अंतर बेलहरी ब्लाक का है। खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम से जारी नोटिस में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा है कि समीक्षा बैठक के अलावा व्हाट्सऐप ग्रुप एवं पत्रों के माध्यम से यू-डायस प्लस 2024-25 की गतिविधियों को समयान्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये। वर्तमान में यू-डायस 2024-25 की गतिविधि लगभग समाप्ति की ओर है। बावजूद इसके नामांकन अंतर बने रहना चिंतनीय है।

Related Posts
Post Comments



Comments