चंद्रशेखर हॉफ मैराथन : प्रतिभागिता के लिए देश के अन्य राज्यों के साथ इंटरनेशल धावक भी पहुंचने लगे बलिया

चंद्रशेखर हॉफ मैराथन : प्रतिभागिता के लिए देश के अन्य राज्यों के साथ इंटरनेशल धावक भी पहुंचने लगे बलिया

Chandrashekhar Marathon : चंद्रशेखर हॉफ मैराथन बलियावासियों के लिए गौरवशाली क्षण है। मैराथन को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति पूरी तन्मयता से जुटी है। प्रथम पुरस्कार एक लाख इनाम राशि वाले 21 किलोमीटर की चंद्रशेखर हाफ मैराथन में प्रतिभागिता को लेकर नेशनल ही नहीं, इंटरनेशल धावक भी पंजीयन करा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को केन्या के दो धावक बलिया पहुंच गए। वहीं, राजस्थान से भी एक खिलाड़ी का आगमन हो गया है। 

राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति के सचिव उपेंद्र सिंह व संतोष सिंह, संजय सिंह, धीरेन्द्र राय व मनोज शर्मा ने रेलवे स्टेशन पर इन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का माला पहना कर स्वागत किया। इसके बाद स्टेडियम पहुंचे केन्या के धावक जॉन इकिस व कोस्गी स्टीफेन काफी खुश नजर आ रहे थे। दोनों ने कहा कि हम यहां आकर खुश हैं। वहीं, राजस्थान से आए खिलाड़ी मुकेश कुमार ने कहा कि यह मैराथन देश भर में लोकप्रिय है। हमें इसमें भाग लेकर गर्व महसूस होगा, क्योंकि यह युवा तुर्क के रूप में जाने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की याद में हो रहा है।

मैराथन का आयोजन करने वाली समिति के सचिव उपेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक चार सौ खिलाड़ियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। यह सिलसिला तेज हो रहा है। रजिस्ट्रेशन जिस गति से हो रहा है, ऐसा लग रहा है कि इस बार अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। अभी से केन्या समेत देश के अन्य राज्यों से खिलाड़ी आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को स्टेडियम में आफलाइन रजिस्ट्रेशन भी होगा। बाहर से आने वाले सभी प्रतिभागियों के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़े Ballia में समोसा दुकानदार ने गरम छनौटा से मासूम बालिका को पीटा

उधर, चंद्रशेखर हाफ मैराथन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए धावकों, आयोजकों, अधिकारियों और जिलेवासियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिला प्रशासन द्वारा भी मैराथन को लेकर सहयोग किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के आने के मद्देनजर एसपी ओमवीर सिंह खुद इसकी निगरानी रख रहे हैं। उनके निर्देश पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मैराथन प्रारम्भ स्थल पेट्रोल पम्प पचखोरा से लेकर जिला मुख्यालय स्थित वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।

यह भी पढ़े Ballia News : निमंत्रण में बतरस, दो पक्षों में जमकर जूतम-पैजार, सात रेफर

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका  हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका 
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में जनपद की शिक्षिका कनक चक्रधर फील्ड ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी। 25 से...
बलिया में दर्दनाक हादसा : अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा
सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत, रो पड़ा बलिया का यह गांव
बिहार में 10वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, NDA की बैठक में लगी मोहर
बलिया एसपी का बड़ा एक्शन, गोपाल नगर चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड
बलिया में गर्दन काटकर युवक की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिला शव
बलिया में लाठी-डंडे से पीटकर युवक को मार डाला, एक दिन पहले ही मुम्बई से लौटा था घर