यह प्यार हैं या पागलपन ? 52 साल की महिला ने पोते से रचाई शादी, मरा समझ तेरही की तैयारी में जुटा पति

यह प्यार हैं या पागलपन ? 52 साल की महिला ने पोते से रचाई शादी, मरा समझ तेरही की तैयारी में जुटा पति

अंबेडकरनगर : दामाद-सास, समधी -समधन, बुआ-भतीजे जैसे पवित्र रिश्तो पर प्रेम की पराकाष्ठा भारी पड़ने लगी है। सास और दामाद की शादी का मामला अभी सुर्खियों में बना था, तब तक अंबेडकरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 52 वर्षीय महिला ने रिश्ते के पोते के साथ शादी कर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। चार बच्चों की मां ने पति व समाज के विरोध के बावजूद 28 साल के युवक के साथ शादी कर ली। इसकी जानकारी लगते ही समाज के लोगों ने बहिष्कार किया तो दोनों किसी और प्रदेश के लिए रवाना हो गए। उधर, महिला के पति ने उस पर हत्या की साजिश करने का भी गंभीर आरोप लगाया है।

बसखारी के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती की रहने वाली इंद्रावती (52) की शादी 20 वर्ष पूर्व प्रतापपुर बेलवरिया निवासी चंद्रशेखर आजाद के साथ हुई थी। इसके बाद उसने एक लड़की और दो लड़कों को जन्म दिया। चंद्रशेखर के साथ उसकी यह दूसरी शादी थी। शादी के समय उसकी एक पुत्री पहले से ही थी। दो वर्ष पूर्व चंद्रशेखर ने अपनी सौतेली बेटी का विवाह कर दिया था।

इस बीच इंद्रावती का चंद्रशेखर से कब मोह भंग होने लगा, इसकी भनक किसी को नहीं हुई। इंद्रावती की नजदीकियां आजाद (28) नामक युवक से बढ़ने लगीं। देखते ही देखते दोनों इतना नजदीक आ गए कि एक दूजे के संग जीने मरने की कसमें खाने लगे।आजाद एक ही बिरादरी का होने के चलते रिश्ते में महिला का पोता लगता है। दो दिन पूर्व इसकी जानकारी चंद्रशेखर को हुई तो मामला पुलिस की चौखट तक पहुंचा। पुलिस चौकी लहटोरवा में दोनों पक्षों को बुलाकर बात भी की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। मंगलवार को परिवार व समाज के डर से बेखौफ दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी रचा ली।

यह भी पढ़े Ballia में दिवंगत शिक्षक के घर पहुंचा प्राशिसं, पर खामोश थी सबकी जुबां और भींगा था आंखों का कोर

शादी की जानकारी होने पर दोनों के परिवार व दलित बस्ती के ग्रामीणों ने दोनों को समाज से बहिष्कृत करने का फैसला किया। पति चंद्रशेखर को जब पत्नी के दूसरे युवक के साथ शादी के बारे में पता चला तो उसने पत्नी का पुतला बनाकर उसके कपड़ों सहित दाह संस्कार कर उसकी तेरहवीं करने का फैसला लिया। पति ने दोनों पर हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद गुरुवार को इंद्रावती और आजाद किसी दूसरे प्रदेश में साथ रहने के लिए रवाना हो गए। थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़े बलिया में स्कूल मर्जर का विरोध जारी, शिक्षकों ने भाजपा विधायक को सौंपा ज्ञापन

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़ Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी...
बलिया में किशोरी को धोखा देने वाला युवक गिरफ्तार
Ballia में डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें, दो लेखपाल और कानूनगो पर एक्शन
Ballia News : टूट गई मां-बाप की इकलौती लाठी, उजड़ गई परिवार की दुनिया
बलिया में स्कूल मर्जर का विरोध जारी, शिक्षकों ने भाजपा विधायक को सौंपा ज्ञापन
AIOCD ने केन्द्रीय मंत्री के सामने रखी देश के 12.40 लाख केमिस्टों की यह प्रमुख मांगें
अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला : बलिया चलेगा रंग निर्देशक संजय उपाध्याय का सात दिवसीय मास्टर क्लास