इंस्टा क्वीन ने दुपट्टे से दबाया पति का गला, प्रेमी के साथ फेंक आई लाश

इंस्टा क्वीन ने दुपट्टे से दबाया पति का गला, प्रेमी के साथ फेंक आई लाश

Hariyana News : हरियाणा से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई है, जहां इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, उसके बाद दोनों ने मिलकर लाश को ठिकाने भी लगा दिया। कहा जा रहा है कि महिला को पति ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्याकांड में तीन किरदार हैं। पहली रवीना, जो इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है और रील्स बनाने की शौकीन है। उसके सोशल मीडिया पर 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह रेवाड़ी से है। दूसरा किरदार प्रेमनगर के हांसी का रहने वाला सुरेश है, जो यूट्यूबर बताया जा रहा है। खबर है कि वह रवीना का प्रेमी है। तीसरा रवीना का पति प्रवीण है, जिसकी उम्र 35 साल है। वह पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी का रहने वाला था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना और सुरेश लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। 25 मार्च को प्रवीण ने दोनों को घर में ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। खबर है कि इसके बाद तीनों में जमकर झगड़ा हुआ और रवीना और सुरेश ने मिलकर प्रवीण का गला दुपट्टे से घोंट दिया। इस हमले में प्रवीण की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर पॉपुलर रवीना को रील बनाने का काफी शौक था। खास बात है कि उसके इसी शौक पर परिवार को कड़ी आपत्ति थी और खबरें हैं कि इसके चलते प्रवीण के साथ उसका कई बार झगड़ा भी हुआ था। यूट्यूब पर भी कई जाने माने कलाकार उसके वीडियो में नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़े प्रेमिका ट्रेन से कटी, 50 मीटर दूर फंदे से लटका मिला बॉयफ्रेंड

रील से रंगरलियां तक पहुंची बात
रील की शौकीन 32 साल की रवीना की सुरेश से मुलाकात का जरिया भी सोशल मीडिया ही बना। इंस्टाग्राम पर संपर्क होने के बाद दोनों ने करीब डेढ़ साल तक साथ में कंटेंट बनाया। इसपर भी प्रवीण आपत्ति जताता था। फिलहाल, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। इस दौरान रवीना और सुरेश ने हत्याकांड से जुड़े कई राज खोले हैं।

यह भी पढ़े बलिया में बढ़ी ठंड... दो दिन स्कूलों में अवकाश, देखें बीएसए का आदेश

कहा जा रहा है कि पति की हत्या के बाद भी रवीना पर कोई खास असर नहीं था। वह सामान्य नजर आ रही थी। खबरें हैं कि जब परिवार ने प्रवीण के बारे में पूछा, तो उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने सभी लोगों के सोने का इंतजार किया और रात 2.30 बजे सुरेश के साथ पति की लाश को ठिकाने लगाने निकल गई। उनके यह कारनामा सीसीटीवी में भी कैद हो गया है। नजर आ रहा है कि प्रवीण की लाश बीच में रखी हुई है, चालक हेलमेट लगाया हुआ है और रवीना ने चेहरा कवर कर रखा है। करीब दो घंटों के बाद वह उसी बाइक पर पीछे बैठे हुए लौटती नजर आ रही है। जबकि, शव गायब था। दोनों ने घर से करीब 6 किमी दूर दिन्नौद रोड पर नाले में प्रवीण की लाश को बहा दिया था। इसके बाद पुलिस को 28 मार्च को सड़ी गली हालत में शव बरामद हुआ।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में जिन्दगी की जंग हार गई एक और महिला शिक्षामित्र बलिया में जिन्दगी की जंग हार गई एक और महिला शिक्षामित्र
Ballia : शिक्षा क्षेत्र नगरा के कंपोजिट विद्यालय मलप पर तैनात शिक्षामित्र ममता सिंह का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो...
राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव, दिखा जबरदस्त उत्साह
बलिया में नो-मैपिंग श्रेणी के 1.42 लाख मतदाताओं पर प्रशासन की नजर
21 January Ka Rashifal : इन चार राशि वालों की बढ़ सकती है आय, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : पोखरे में मिली लापता महिला की लाश
मोबाइल का लोकेशन सर्च कर कार तक पहुंची बलिया पुलिस, डिग्गी तोड़ी तो निकली डरी सहमी महिला
Road Accident in Ballia : बलिया सड़क हादसे में दरोगा की मौत