इंस्टा क्वीन ने दुपट्टे से दबाया पति का गला, प्रेमी के साथ फेंक आई लाश

इंस्टा क्वीन ने दुपट्टे से दबाया पति का गला, प्रेमी के साथ फेंक आई लाश

Hariyana News : हरियाणा से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई है, जहां इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, उसके बाद दोनों ने मिलकर लाश को ठिकाने भी लगा दिया। कहा जा रहा है कि महिला को पति ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्याकांड में तीन किरदार हैं। पहली रवीना, जो इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है और रील्स बनाने की शौकीन है। उसके सोशल मीडिया पर 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह रेवाड़ी से है। दूसरा किरदार प्रेमनगर के हांसी का रहने वाला सुरेश है, जो यूट्यूबर बताया जा रहा है। खबर है कि वह रवीना का प्रेमी है। तीसरा रवीना का पति प्रवीण है, जिसकी उम्र 35 साल है। वह पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी का रहने वाला था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना और सुरेश लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। 25 मार्च को प्रवीण ने दोनों को घर में ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। खबर है कि इसके बाद तीनों में जमकर झगड़ा हुआ और रवीना और सुरेश ने मिलकर प्रवीण का गला दुपट्टे से घोंट दिया। इस हमले में प्रवीण की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर पॉपुलर रवीना को रील बनाने का काफी शौक था। खास बात है कि उसके इसी शौक पर परिवार को कड़ी आपत्ति थी और खबरें हैं कि इसके चलते प्रवीण के साथ उसका कई बार झगड़ा भी हुआ था। यूट्यूब पर भी कई जाने माने कलाकार उसके वीडियो में नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़े बलिया में महायज्ञ : आरती किशोरी ने सुनाया राम-जानकी विवाह का प्रसंग, झूम उठे श्रद्धालु

रील से रंगरलियां तक पहुंची बात
रील की शौकीन 32 साल की रवीना की सुरेश से मुलाकात का जरिया भी सोशल मीडिया ही बना। इंस्टाग्राम पर संपर्क होने के बाद दोनों ने करीब डेढ़ साल तक साथ में कंटेंट बनाया। इसपर भी प्रवीण आपत्ति जताता था। फिलहाल, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। इस दौरान रवीना और सुरेश ने हत्याकांड से जुड़े कई राज खोले हैं।

यह भी पढ़े विनम्र व्यवहार से सबका दिल जीतने वाले वरिष्ठ बाबू अजय पांडे को बलिया BSA दफ्तर ने कुछ यूं दी विदाई

कहा जा रहा है कि पति की हत्या के बाद भी रवीना पर कोई खास असर नहीं था। वह सामान्य नजर आ रही थी। खबरें हैं कि जब परिवार ने प्रवीण के बारे में पूछा, तो उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने सभी लोगों के सोने का इंतजार किया और रात 2.30 बजे सुरेश के साथ पति की लाश को ठिकाने लगाने निकल गई। उनके यह कारनामा सीसीटीवी में भी कैद हो गया है। नजर आ रहा है कि प्रवीण की लाश बीच में रखी हुई है, चालक हेलमेट लगाया हुआ है और रवीना ने चेहरा कवर कर रखा है। करीब दो घंटों के बाद वह उसी बाइक पर पीछे बैठे हुए लौटती नजर आ रही है। जबकि, शव गायब था। दोनों ने घर से करीब 6 किमी दूर दिन्नौद रोड पर नाले में प्रवीण की लाश को बहा दिया था। इसके बाद पुलिस को 28 मार्च को सड़ी गली हालत में शव बरामद हुआ।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

4 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल 4 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषजीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार...
बलिया में महायज्ञ : आरती किशोरी ने सुनाया राम-जानकी विवाह का प्रसंग, झूम उठे श्रद्धालु
Ballia में बड़ी चेतावनी के साथ एएनएम कर्मियों ने CMO के खिलाफ भरी हुंकार, कर्मचारियों ने दिया साथ
दर्द की बस्ती में बलिया DM ने भेजा 'राहत दूत', BSA और प्रोबेशन अधिकारी ने पोछे आंसू
बलिया में ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर होगा इन बच्चों का पंजीकरण
Flood In Ballia : बलिया में बन रही बाढ़ की स्थिति, गंगा और घाघरा बढ़ाव पर
छात्रों के लिए अच्छी खबर : JNCU बलिया में बढ़ी प्रवेश की आवेदन तिथि