Ballia : 95.98 प्रतिशत अंक अर्जित शिक्षक पुत्र ब्योमकेश पांडेय ने बढ़ाया घर-परिवार का मान
On




Ballia News : आईसीएसई (ICSE) में अमर शहीद मंगल पांडेय के प्रपौत्र व शिक्षक डॉ अंजनी कुमार पांडेय के पुत्र ब्योमकेश पांडेय ने 95.98 प्रतिशत अंक अर्जित कर घर-परिवार के साथ ही होली क्रॉस स्कूल का नाम रोशन किया है। ब्योमकेश की सफलता से चहुंओर खुशी का माहौल है।
मां संगीता पाण्डेय, दादा संतोष कुमार पांडेय, सलेश पाण्डे, बडे पापा मनोज पांडे, विवेक पाण्डे, बड़ी मम्मी दीप्ती पांडेय, आर्यन पांडेय, आनन्द पांडेय, दादी कंचन पांडेय, पुष्पा पांडेय, रिया के अलावा शुभचिंतकों ने ब्योमकेश को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। इस दौरान ग्राम प्रधान छोटे लाल, घनश्याम पांडेय, मुनेसुर गिरी, अनिल, लक्ष्मण राम आदि उपस्थित थे।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
30 Apr 2025 23:17:39
बलिया : क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के तत्वावधान में क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों ने रेल आंदोलन के क्रम...
Comments