बलिया : सरकारी गेहूं क्रय केद्रों के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे किसान, सामने आ रही ये वजह

बलिया : सरकारी गेहूं क्रय केद्रों के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे किसान, सामने आ रही ये वजह

बैरिया, बलिया : प्रदेश सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2025 में गेहूं के खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए निर्धारित करने के बावजूद किसान सरकारी गेहूं क्रय केद्रों पर गेहूं ले जाने से परहेज करने लगे हैं। इसके चलते गेहूं की सरकारी खरीद प्रभावित ही नहीं, बल्कि ठप जैसी हो गई है। अभी तक 1 हजार क्विंटल से भी कम गेहूं की खरीदारी हो पाई है, जबकि विपणन विभाग के कर्मचारी किसानों को सरकारी क्रय केद्रों पर गेहूं बेचने के लिए गांव-गांव जाकर उत्साहित करने में लगे हुए हैं, किंतु किसान मानते नहीं।

इसका मुख्य कारण यह है कि गेहूं के खरीद फरोख्त में शामिल कारोबारी सीधे वाहन लेकर किसानों के खेत में पहुंच जा रहे हैं। वही नगद भुगतान देकर किसानों से गेहूं तौला ले रहे हैं। फल स्वरुप अनावश्यक लिखा पढ़ी और औपचारिकताओं से बचने के लिए सरकारी दर पर प्राइवेट लोगों के हाथ किसान गेहूं बेच दे रहे हैं। विभिन्न गांवो के कई किसानों ने बताया कि 2425 रुपए गेहूं क्रय केंद्र ले जाने पर गेहूं बिकेगा, जिसमें वहां का किराया भाड़ा अपने देना है। यहां बिना किसी व्यय या परिश्रम के गेहूं 2500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से व्यावसायिक खेतों में खरीद ले रहे हैं। ऐसे में प्रति कुंतल 70 रूपए कम और भुगतान में भी देरी, बेचने में तमाम औपचारिकता पूरा करना हम किसानों के लिए सुविधाजनक नहीं है। सुविधाजनक यही है कि अपना गेहूं हम लोग प्राइवेट व्यवसाईयों को बेच दे।

दूसरी तरफ वरिष्ठ हाट निरीक्षक रानीगंज- लालगंज शिवराम कुशवाहा का कहना है कि गेहूं के खरीदारी के लिए गांवो में किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस वर्ष हम लोग पिछले साल के सापेक्ष अधिक गेहूं खरीद पाएंगे। वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी बलिया ने स्पष्ट आदेश दिया है कि विपणन विभाग हर हाल में गेहूं के सरकारी खरीद में तेजी लाएं। आने वाले दिनों में देखना होगा कि गेहूं की सरकारी खरीद गति मिलती है या पिछले साल की तरफ इस साल भी सरकारी खरीद लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाती है।

यह भी पढ़े Ballia News : फंदे पर झूला युवक, मौत से मचा कोहराम

शिवदयाल पांडेय मनन

यह भी पढ़े 29 अप्रैल का राशिफल : पढ़ें आज क्या कहते हैं आपके सितारे

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

शिक्षक समस्याओं को लेकर एक मई को बलिया में आवाज बुलंद करेगा प्राशिसं : जितेन्द्र सिंह शिक्षक समस्याओं को लेकर एक मई को बलिया में आवाज बुलंद करेगा प्राशिसं : जितेन्द्र सिंह
Ballia News : शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर एक मई...
बलिया में अग्निपीड़ितों के जख्म का मरहम बनीं IRCS
30 April Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम को नव भारतीय नारी विकास समिति की अनोखी पहल
एक मई से वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर तथा छपरा चलेगी यह विशेष ट्रेन
वंदे भारत का अवधि विस्तार : बलिया और गाजीपुर को लेकर रेलवे ने दी अच्छी खबर
बलिया बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को लिखा कड़ा पत्र : प्रधानाध्यापकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, ये हैं पूरा मामला