बलिया में इन मांगों के समर्थन में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और मंत्री डॉ. राजेश पांडेय के नेतृत्व में गरजे शिक्षक

बलिया में इन मांगों के समर्थन में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और मंत्री डॉ. राजेश पांडेय के नेतृत्व में गरजे शिक्षक

बलिया : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। धरनास्थल से अपनी आवाज बुलंद करते हुए शिक्षकों का जत्था जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व मंत्री डॉ. राजेश पांडेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी (नमामी गंगे) अनिल कुमार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। अपर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनका ज्ञापन उचित माध्यम से मुख्यममंत्री तक पहुंचा दिया जायेगा।

 

Ballia News

यह भी पढ़े बलिया में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले- जातिगत जनगणना राहुल गांधी के विचारों की जीत


बीएसए कार्यालय पर आयोजित धरना सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने पुरानी पेंशन बहाल करने, प्रधानाध्यापक पद का न्यूनतम वेतन 17140 और 18150 देने, विशिष्ट बीटीसी 2004, बीटीसी 2001 तथा 2004 व अन्य ऐसे शिक्षक जिनकी भर्ती का विज्ञापन 1 अप्रैल 2005 से पूर्व प्रकाशित हो चुका था, परन्तु नियुक्ति उसके पश्चात हुई, उन शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने की मांग किया। कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी एवं हीट वेव को देखते हुए विद्यालय का समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक करने के साथ ही शिक्षकों की पदोन्नति एवं प्रोन्नत वेतनमान प्रदान करने तथा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में भी अंर्तजनपदीय स्थानांतरण की तरह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय का एक दूसरे के साथ पारस्परिक सामान्य स्थानांतरण करने की मांग किया।

यह भी पढ़े Ballia News : मनियर नगर पंचायत में उपचुनाव की तैयारी पूरी, बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, 2 मई को पड़ेंगे वोट

 

Ballia News

 

शिक्षकों के अंर्तजनपदीय और अन्त: जनपदीय सामान्य स्थानांतरण करने, अंर्तजनपदीय स्थानांतरण वरिष्ठता के आधार पर कम से कम 50% अंक निर्धारित करने, आकांक्षी जनपदों के शिक्षकों को भी सामान्य अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का लाभ देने तथा शिक्षकों के विभिन्न कार्य जो मानव संपदा पोर्टल से किए जाने हैं के पोर्टल में उचित संशोधन करते हुए उसे पूर्ण रूप से सक्रिय करने की मांग किया। बच्चों के नामांकन के लिए आधार कार्ड बनवाने के नियमों में शिथिलता प्रदान करने तथा दिव्यांग भत्ता के लिए बढ़ी हुई धनराशि के लिए आवश्यक आदेश निर्गत करने के साथ ही अन्य शिक्षक समस्याओं के निदान की मांग किया। धरना सभा को सभी ब्लाकों के अध्यक्ष व मंत्री के साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। विशाल धरना प्रदर्शन ज्ञापन कार्यक्रम में वीरेन्द्र यादव, सुनील सिंह, अजय सिंह (द्वय), जितेन्द्र प्राताप सिंह, शशि ओझा, अनिल पाण्डेय, तुषार कान्त राय, बलवन्त सिंह, सत्यजीत सिंह, अवधेश प्रसाद, सुशील कुमार, अजीत पाण्डेय, नीरज सिंह, आदित्य जय प्रकाश, संजय दुबे, सतीश वर्मा, समरजीत बहादुर सिंह, संतोष सिंह, शत्रुघ्न यादव, अशोक कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे। धरना सभा का संचालन जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय ने किया।

 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में डम्पर की टक्कर से किसान, पुलिया से टकराकर तीन युवक रेफर बलिया में डम्पर की टक्कर से किसान, पुलिया से टकराकर तीन युवक रेफर
Ballia News : एनएच 31 (बैरिया मांझी मार्ग) पर स्थित सोनबरसा गांव के पास गुरुवार की सुबह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे...
Ballia News : मनियर नगर पंचायत में उपचुनाव की तैयारी पूरी, बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, 2 मई को पड़ेंगे वोट
बलिया में परिषदीय शिक्षक की अनूठी पहल : विद्यालय स्तरीय गणित प्रतियोगिता में लक्ष्मी अव्वल
बनारस के स्थान पर बान्द्रा टर्मिनस और रीवा के मध्य चलाई जायेगी यह ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट
बलिया पुलिस का एक्शन : गैंगस्टर एक्ट में वांछित 3 अभियुक्तों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
बलिया में इन मांगों के समर्थन में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और मंत्री डॉ. राजेश पांडेय के नेतृत्व में गरजे शिक्षक
बलिया DIOS ने दो विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, प्रधानाचार्य समेत कई शिक्षक-कर्मचारी मिले अनुपस्थित