बलिया में डम्पर की टक्कर से किसान, पुलिया से टकराकर तीन युवक रेफर




Ballia News : एनएच 31 (बैरिया मांझी मार्ग) पर स्थित सोनबरसा गांव के पास गुरुवार की सुबह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए मिट्टी ले जा रहे डंपर की चपेट में आने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद चालक डम्पर लेकर भाग निकला। आसपास के लोगों ने घायल किसान को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दोकटी थाना क्षेत्र के दलनछपरा निवासी हरेंद्र यादव (50) गुरुवार की सुबह खेत से परवल तोड़कर साइकिल से बीबी टोला (रानीगंज) मंडी में बेचने जा रहे थे। एनएच 31 पर स्थित सोनबरसा गांव के सामने पहुंचे थे, तभी मिट्टी लदे डम्पर ने टक्कर मार दिया। टक्कर इस कदर हुई कि वह साइकिल समेत गड्ढ़ें में चले गये। लोगों का कहना है कि ग्रीनफिल्ड-वे निर्माण कार्य में लगे डम्पर इलाके में दिन-रात दौड़ लगा रहे हैं। उनसे अब तक कई हादसे हो चुके हैं।
तीन युवक घायल
नगरा थाना क्षेत्र के डिहवां निवासी 20 वर्षीय रोशन राजभर, 18 वर्षीय आकाश राजभर तथा 18 वर्षीय बंटी राजभर किसी काम से नगरा कस्बा गये थे। वहां से तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच गांव की चट्टी के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद गड्ढ़े में पलट गयी। हादसे में तीनों घायल हो गये। उन्हें पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments