बलिया और गाजीपुर को राजधानी के लिए मिली स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट

बलिया और गाजीपुर को राजधानी के लिए मिली स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा में यात्रियों की सुविधा हेतु 04018/04017 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया तथा छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा मुजफ्फरपुर से 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।     


04018 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थानकर मुरादाबाद से 12.00 बजे, बरेली जं0 से 13.32 बजे, शाहजहाँपुर से 14.35 बजे, लखनऊसे 17.45 बजे, सुल्तानपुर से 19.35 बजे, जौनपुर सिटी से 20.52 बजे, जौनपुर से 21.15बजे, औंड़िहार से 22.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.00 बजे, बलिया से 23.55 बजे दूसरे दिनसुरेमनपुर से 00.28 बजे, छपरा से 01.30 बजे तथा हाजीपुर से 02.45 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 04.30 बजे पहुँचेगी। 


04017 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे प्रस्थान करहाजीपुर से 07.20 बजे, छपरा से 09.45 बजे, सुरेमनपुर से 10.06 बजे, बलिया से 10.55 बजे,गाजीपुर सिटी से 12.25 बजे, औंड़िहार 13.10 बजे, जौनपुर से 14.50 बजे, जौनपुर सिटी से 15.10 बजे, सुल्तानपुर से 16.30 बजे, लखनऊ से 18.40 बजे, शाहजहाँपुर से 21.30 बजे, बरेलीजं0 से 22.35 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.23 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस03.10 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयानश्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूतिप्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़े बलिया में ARP परीक्षा का रिजल्ट जारी : 43 अभ्यर्थी पास, 15 दिसम्बर को होगी माइक्रो टीचिंग

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल
मेषआज का दिन लाभदायक रहने वाला है। निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि...
बलिया में रामपृत के लिए काल बना का कोहरा, रौंदते हुए भाग निकला अज्ञात वाहन
बलिया में Earphone लगाकर शौच कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत
बलिया में लग्जरी कार से हथियार की तस्करी करने वाले सगे भाई रायफल-तमंचा के साथ गिरफ्तार
रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल
बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल