शिक्षा के साथ अनुशासन और नैतिकता का भी संवर्धन करता हैं राधाकृष्ण एकेडमी : एडीएम




बलिया : राधाकृष्ण एकेडमी, सवरूबांध (Radhakrishna Academy, Savrubandh) में 'Summit of Success' के नाम से आयोजित भव्य सम्मान समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024–25 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और गर्व का क्षण बन गया। ‘Summit of Success’ समारोह ने यह स्पष्ट कर दिया कि राधाकृष्ण एकेडमी केवल ज्ञान का केंद्र नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है, जहां हर छात्र की प्रतिभा को पहचाना जाता है, संवारा जाता है और सम्मानित किया जाता है।

समारोह के मुख्य अतिथि त्रिभुवन (अपर जिलाधिकारी, भू एवं राजस्व, बलिया) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राधाकृष्ण एकेडमी एक ऐसा शिक्षण संस्थान है, जहां शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी संवर्धन होता है। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।

शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए कलाम पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ गणवेश धारण करने वाले छात्रों को नेहरू पुरस्कार, प्रभावशाली अंग्रेज़ी वक्तृत्व के लिए विवेकानंद पुरस्कार, पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए मानेकशॉ पुरस्कार, और सबसे अधिक सहयोगी व्यवहार के लिए नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों के माध्यम से न केवल छात्रों की उपलब्धियों को सराहा गया, बल्कि उनके अंदर छिपी संभावनाओं को भी प्रोत्साहन मिला। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के सीएमडी आदित्य नारायण मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर छात्र में सफलता की चोटी तक पहुँचने की क्षमता होती है। राधाकृष्ण एकेडमी का लक्ष्य है कि वह इस यात्रा में उनका मार्गदर्शन करे। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ और आशीर्वाद भी दिए। समारोह में निदेशक अद्वित मिश्रा, उप प्रधानाचार्य जीवेश पांडेय, परीक्षा नियंत्रक अमित गुप्ता, को-ऑर्डिनेटर्स श्रीमती रंजना तिवारी एवं सुश्री प्रीति सिंह तथा गतिविधि प्रभारी सुश्री मधु तिवारी का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या ने मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि, गणमान्य अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी के सहयोग की सराहना की और सभी विजेता छात्रों को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी।

Related Posts
Post Comments



Comments