शिक्षा के साथ अनुशासन और नैतिकता का भी संवर्धन करता हैं राधाकृष्ण एकेडमी : एडीएम

शिक्षा के साथ अनुशासन और नैतिकता का भी संवर्धन करता हैं राधाकृष्ण एकेडमी : एडीएम

बलिया : राधाकृष्ण एकेडमी, सवरूबांध (Radhakrishna Academy, Savrubandh) में 'Summit of Success' के नाम से आयोजित भव्य सम्मान समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024–25 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और गर्व का क्षण बन गया। ‘Summit of Success’ समारोह ने यह स्पष्ट कर दिया कि राधाकृष्ण एकेडमी केवल ज्ञान का केंद्र नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है, जहां हर छात्र की प्रतिभा को पहचाना जाता है, संवारा जाता है और सम्मानित किया जाता है।

 

IMG-20250417-WA0474

यह भी पढ़े इन विन्दुओं पर बलिया पुलिस का फोकस, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

समारोह के मुख्य अतिथि त्रिभुवन (अपर जिलाधिकारी, भू एवं राजस्व, बलिया) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राधाकृष्ण एकेडमी एक ऐसा शिक्षण संस्थान है, जहां शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी संवर्धन होता है। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।

यह भी पढ़े सैन्य अफसर बनकर अतुल सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान, चहुओर खुशी की लहर

 

IMG-20250417-WA0475

शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए कलाम पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ गणवेश धारण करने वाले छात्रों को नेहरू पुरस्कार, प्रभावशाली अंग्रेज़ी वक्तृत्व के लिए विवेकानंद पुरस्कार, पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए मानेकशॉ पुरस्कार, और सबसे अधिक सहयोगी व्यवहार के लिए नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों के माध्यम से न केवल छात्रों की उपलब्धियों को सराहा गया, बल्कि उनके अंदर छिपी संभावनाओं को भी प्रोत्साहन मिला। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

IMG-20250417-WA0477

विद्यालय के सीएमडी आदित्य नारायण मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर छात्र में सफलता की चोटी तक पहुँचने की क्षमता होती है। राधाकृष्ण एकेडमी का लक्ष्य है कि वह इस यात्रा में उनका मार्गदर्शन करे। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ और आशीर्वाद भी दिए। समारोह में निदेशक अद्वित मिश्रा, उप प्रधानाचार्य जीवेश पांडेय, परीक्षा नियंत्रक अमित गुप्ता, को-ऑर्डिनेटर्स श्रीमती रंजना तिवारी एवं सुश्री प्रीति सिंह तथा गतिविधि प्रभारी सुश्री मधु तिवारी का विशेष सहयोग रहा।

IMG-20250417-WA0476

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या ने मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि, गणमान्य अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी के सहयोग की सराहना की और सभी विजेता छात्रों को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

24 जनवरी का राशिफल : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का Rashifal 24 जनवरी का राशिफल : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का Rashifal
मेषसर दर्द, नेत्र पीड़ा, खर्च की अधिकता, अनाब-सनाब खर्चें, अज्ञात भय इत्यादि बना रहेगा। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी। व्यापार...
बलिया में बाजार से महिला गायब, पति ने पुलिस को दी तहरीर
बलिया में महिला पर प्राणघातक हमला, पिता-पुत्र समेत आठ गिरफ्तार
बलिया बेसिक की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा बना 'ओवर ऑल चैंपियन', जानिएं कौन रहा दूसरा और तीसरा
बलिया में अपने ही बुने जाल में फंसे दरोगा जी ! निलंबन के साथ मुकदमा दर्ज, आप भी जानिएं इनकी करतूत
बलिया बेसिक में ARP चयन की विज्ञप्ति जारी, जानिएं अंतिम तिथि और रिक्तियां
Ballia News : प्यार में बदली इंस्टाग्राम की दोस्ती, हजारों किलोमीटर दूर चले गये प्रेमी युगल