Ballia News : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, सामने आ रही ये बात




Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के गौरपुरा (अठिलापुरा) गांव में गुरुवार की रात में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक की मौत कैसे हुई ? यह स्पष्ट नहीं हो सका, पर लोगों में कई तरह की चर्चाएं चल रही है।
बताया जा रहा है कि राजेश राजभर (35) राजमिस्त्री का काम करता था। गुरुवार की रात राजेश को उसके परिजन संदिग्ध हालात में सीएचसी रसड़ा लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही अस्पताल से इसकी सूचना पुलिस को भेजी गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि राजेश गुरुवार को किसी काम से मऊ गया था। शाम को जब वह घर आया तो उसकी मौत हो गई। वह शराब पीने का आदती था।
उधर, चर्चाओं पर गौर करे तो राजेश के ससुराल में उसकी साली की शादी पड़ी है। गुरुवार को हल्दी का कार्यक्रम था, जिसमें उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गयी हुई है। चर्चा है कि राजेश भी गुरुवार की शाम को ससुराल गया था। वहां पर नशे की हालत में किसी बात पर विवाद हो गई। चर्चा है कि वे ससुराल से नाराज होकर अपने घर आ गया और वह संदिग्ध परिस्थितियों में राजेश की मौत हो गई।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments