Ballia News : पोखरी में डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम




बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के मिढ्ढा गांव निवासी एक युवक की पोखरी में डूबने से मौत हो गई। घटना से गांव में शोक का माहौल है। मिढ्ढा गांव निवासी धनंजय चौहान (21) पुत्र मुन्ना चौहान शुक्रवार की सुबह मजदूरी के लिए उमरगंज गया था। दोपहर करीब एक बजे वह भोजन करने घर लौटा। गर्मी अधिक लगने पर वह गांव स्थित पोखरी पर स्नान के लिए चला गया।
बताया जा रहा है कि धनंजय जलकुंभी हटाने के दौरान असंतुलित होकर फिसल गया और गहरे पानी में डूब गया। आसपास के युवाओं ने काफी प्रयास के बाद उसका शव पोखरी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फेफना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव वालों ने बताया कि धनंजय मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था। उसकी असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments