छात्रा से अश्लील हरकत, प्रधानाध्यापक गिरफ्तार




पलवल : हथीन थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में स्कूल हेड मास्टर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी 13 वर्षीय बेटी गांव के ही सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल के हेड मास्टर उसकी बेटी को गलत नजरों से देखता था और अश्लील हरकतें करता था। इस बारे में बच्ची घर न बताए, इसके लिए उसे धमकी देकर डरा देता था
जिसके चलते बच्ची ने इस बारे में अपने घर पर नहीं बताया। इससे आरोपी हेड मास्टर के इरादे और बुलंद होते चले गए। आरोप है कि 25 अप्रैल को उक्त हेड मास्टर बच्ची को अपने कक्ष में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। जिसको स्कूल की ही एक महिला अध्यापिका ने देख लिया और मामला खुल गया। पिता का आरोप है कि जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी बेटी से पूछताछ की तो उनकी बेटी ने बताया कि आरोपी हेड मास्टर उसके साथ पहले भी कई बार इस प्रकार की हरकतें कर चुका है। लेकिन उसे धमकी देता था, इसलिए वह डर जाती थी। लेकिन जब महिला अध्यापिका ने पूरा मामला देख लिया तो उसने बच्ची के परिजनों को बताया। बच्ची के परिजन और ग्रामीण स्कूल में पहुंच गए और हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद बच्ची के पिता ने इसकी लिखित शिकायत हथीन थाना पुलिस को दी।


Comments