बलिया सीएमओ ने देखा तीन अस्पतालों का सच : अनुपस्थित मिले 5 स्वास्थ्यकर्मी, हुई यह कार्रवाई




Ballia News : मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव वर्मन ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा व कोटवा का औचक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरली छपरा के निरीक्षण में ओआरएस कॉर्नर व कोल्ड रूम तैयार पाए गए। बीपीएचयू (ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट) बनकर तैयार है। सामान भी पहले ही प्राप्त होने के बावजूद अभी तक बी.पी.एच.यू. संचालित नहीं पाए जाने पर 03 दिवस के भीतर सभी उपकरणों एवं सामानों को लगवाते हुए संचालित किए जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. देवनीति को दिए गए।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा के निरीक्षण में भी ओ.आर.एस. कॉर्नर व कोल्ड रूम तैयार पाए गए। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को उपकरणों की क्रियाशीलता, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार एवं सभी प्रकार की जांच की सुविधा आदि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने तीनों स्थानों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 05 कार्मिकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राज शेखर उपस्थित रहें।

Related Posts
Post Comments



Comments