बलिया पुलिस की सर्तकता से डकैती की साजिश नाकाम



बलिया : चितबड़ागांव थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही नाकाम कर दिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो नाजायज तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक फर्जी नंबर प्लेट और एक पिकअप वाहन बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, 07/08 जनवरी 2026 की रात थाना चितबड़ागांव की पुलिस टीम क्षेत्र में रात्रि गश्त और संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खमीरपुरडीह भट्ठा के पास कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रात करीब 2:10 बजे खमीरपुरडीह भट्ठा वहद ग्राम खमीरपुरडीह, हल्का कारो के पास दबिश दी।
पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान शिवम सिंह पुत्र रमेश सिंह, निवासी ग्राम महुआ मुरारपुर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ तथा लालू राम पुत्र नान्हक राम, निवासी ग्राम गुरवां, थाना चितबड़ागांव, जनपद बलिया के रूप में हुई। हालांकि, रात्रि के अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर तीन अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 नाजायज तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 फर्जी नंबर प्लेट तथा 01 पिकअप वाहन बरामद किया गया। बरामद पिकअप वाहन को पुलिस ने धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया है। इस संबंध में थाना चितबड़ागांव पर धारा 310 (4), 336(2), 318(4) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दे रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments