बलिया में शिक्षा विभाग की समीक्षा : इन विन्दुओं पर फोकस, CDO ने रोका इस खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन

बलिया में शिक्षा विभाग की समीक्षा : इन विन्दुओं पर फोकस, CDO ने रोका इस खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन

बलिया : मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा की। इसमें विभागीय योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया। समीक्षा बैठक में बगैर किसी सूचना अनुपस्थित रहने पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। अनुशासनहीनता और कार्यों में उदासीनता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए।

समग्र शिक्षा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय: विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं और शैक्षणिक स्तर की समीक्षा की। साथ ही शासन की प्राथमिकता वाले सीएम डैशबोर्ड के बिंदुओं की समीक्षा करते हुए 'ऑपरेशन कायाकल्प' के अंतर्गत 19 पैरामीटर्स की संतृप्ति की स्थिति जांची गई। सीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी मानकों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। वहीं, 16 जनवरी को स्कूल खुलने से पहले जनपद के सभी विद्यालयों में व्यापक साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए सीडीओ ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीडीओ ने कहा कि कोई भी बच्चा बिना स्कूल ड्रेस, जूते और स्वेटर के विद्यालय न आए। इसके लिए डीबीटी की स्थिति की भी समीक्षा की गई। छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए सीडीओ ने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में जर्जर कमरे हैं, उन्हें चिन्हित कर समिति द्वारा मूल्यांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। 10 फरवरी तक सभी जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण और नीलामी की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी कर ली जाए।सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी परिस्थिति में बच्चे जर्जर भवनों या कमरों में बैठकर पढ़ाई न करें। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जिम्मेदार अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से करें।

यह भी पढ़े बलिया का खतरनाक माओवादी नेता गिरफ्तार : ATS ने काशी से दबोचा, प्रधान पत्नी की हत्या में घोषित था 50 हजार इनाम

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षा विभाग की समीक्षा : इन विन्दुओं पर फोकस, CDO ने रोका इस खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन बलिया में शिक्षा विभाग की समीक्षा : इन विन्दुओं पर फोकस, CDO ने रोका इस खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन
बलिया : मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा की। इसमें विभागीय योजनाओं...
C और D में फंसे कई विभाग, बलिया डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण; इन दो अफसरों को सख्त हिदायत
अस्पताल में जैकेट की जेब से जिंदा सांप निकालकर बोला शख्स- डाक्टर साहब, इसी सांप ने मुझे काटा है, फिर...
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 जनवरी का राशिफल
बलिया में 1.42 लाख मतदाताओं से मांगा गया सबूत, जानिएं वजह
Ballia News : एक साल पहले हुई थी शादी, फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश; महिला गिरफ्तार
अपना दीपक स्वयं बनें : Ballia में युवा दिवस पर पुरातन छात्र उत्प्रेरक सम्मान समारोह और व्याख्यान