बलिया में आग का तांडव : चार परिवार तबाह, जिन्दा जली मासूम बच्ची

बलिया में आग का तांडव : चार परिवार तबाह, जिन्दा जली मासूम बच्ची

बैरिया, बलिया : पछुआ हवा के साथ अग्निदेव ने ताण्डव मचाना शुरु कर दिया है। बैरिया थाना क्षेत्र के मिश्र के मठिया नट बस्ती में बुधवार को चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में चार लोगों का घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। इस भीषण अग्निकांड में झोपड़ी, पक्का व टीन सेड का मकान जलकर राख हो गया। वहीं एक चार वर्षीय बच्ची झुलस गई, उसे बचाने में उसके पिता भी झुलस गए। दोनों को  इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पिता पुत्री को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

इस घटना में तीन जिंदा बकरी जल कर मर गई।जबकि बाइक, साइकिल सहित घर गृहस्थी का सारा सामान खाद्यान, नकदी आदि जलकर राख हो गया। उल्लेखनीय है कि अनिल नट निवासी मिश्र के मठिया नट बस्ती के घर सुबह में चूल्हे पर खाना बना था।जिसमें चिंगारी मौजूद थी। तेज पछुआ हवा के कारण चिंगारी उड़कर झोपड़ी को पकड़ लिया। देखते ही देखते आग की लपटे विकराल हो गई। जिसके जद में अनिल नट के अलावा संजय नट, अरविंद नट, राजेश नट का टीन सेड का मकान पक्का व झोपड़ी नुमा मकान में आग लग गया।

इससे मौके पर तीन जिंदा बकरियां जलकर मर गई। घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घर में सो रही अनिल नट की 4 वर्षीय पुत्री ज्ञान्ति कुमारी झुलस गई। उसे बचाने में उसके पिता अनिल नट भी झुलस गए। आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। घटना का मौका मुआयना चौकी इंचार्ज बैरिया सुशील कुमार यादव व संबंधित लेखपाल ने किया है।

यह भी पढ़े Ballia News : बागीचे के बाहर खेत में मिला वृद्ध का शव, मचा हड़कम्प, सामने आ रही ये बात

उधर दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में सात लोगों का मकान जलकर राख हो गया है। उसमें रखा हुआ सारा घर गृहस्थी का सामान खाद्यान्न, कपड़ा,नकदी जलकर खाक हो गया है।घटना मे गाय, भैंस भी झुलस गई है।
भगवानपुर निवासी उमेश गोड, रामबाबू गोड, राजा गोड, राहुल गोड, रामू गोड, दरोगा गोड, कलावती देवी का झोपड़ी नुमा रिहायशी घर टीन सेड व पक्का मकान जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना पर तहसीलदार बैरिया मनोज कुमार राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। वहां भी फायर ब्रिगेड पहुंची थी।फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था।

यह भी पढ़े 17 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल

बालिका की मौत
मिश्रा के मठिया नट बस्ती गांव में बुधवार को हुए अग्निकांड में झुलसी ज्ञान्ती  कुमारी 4 वर्ष पुत्री अनिल नट को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया था।जिला अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। घटना से मिश्रा के मठिया नट बस्ती में कोहराम मचा हुआ है।

शिवदयाल पांडेय मनन

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

C और D में फंसे कई विभाग, बलिया डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण; इन दो अफसरों को सख्त हिदायत C और D में फंसे कई विभाग, बलिया डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण; इन दो अफसरों को सख्त हिदायत
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की...
अस्पताल में जैकेट की जेब से जिंदा सांप निकालकर बोला शख्स- डाक्टर साहब, इसी सांप ने मुझे काटा है, फिर...
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 जनवरी का राशिफल
बलिया में 1.42 लाख मतदाताओं से मांगा गया सबूत, जानिएं वजह
Ballia News : एक साल पहले हुई थी शादी, फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश; महिला गिरफ्तार
अपना दीपक स्वयं बनें : Ballia में युवा दिवस पर पुरातन छात्र उत्प्रेरक सम्मान समारोह और व्याख्यान
शिवलिंग चोरी का खुलासा न होने से बढ़ा आक्रोश, बंद रहा बलिया का यह बाजार