Ballia News : सवालों के घेरे में मंदिर से चोरी का खुलासा, ग्रामीणों ने घेरा थाना



बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखपुरा कस्बा स्थित बुढ़वा शिव मंदिर से चांदी जड़ित शिवलिंग व मां दुर्गा जी श्रृंगार सामाग्री चोरी मामले में पुलिस के खुलासे से असंतुष्ट ग्रामीणों ने न सिर्फ सवाल उठाया, बल्कि शनिवार को सुखपुरा थाने का घेराव कर विरोध भी जताया। ग्रामीणों ने चोरी के खुलासे पर अपनी असंतुष्टि जाहिर करते हुए चोरी गए शिवलिंग, चांदी के पत्र और माता के आभूषणों को प्रस्तुत करने की मांग की। ग्रामीणों ने साफ कहा कि इस तरीके का फर्जी खुलासा नहीं चलेगा। चोरी गए वास्तविक सामानों को बरामद किया जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। ग्रामीणों के आक्रोश को देख मौके पर एडिशनल एसपी कृपा शंकर और सीओ पहुंच गए। ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया जा रहा था।
बता दें कि शिव मंदिर से चोरी का खुलासा घटना के 13वें दिन करते हुए पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोर गुड्डू उर्फ करिया नट, मोहम्मद अंसारी, पतरू नट, कयामुद्दीन, अरविंद राम को गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सुखपुरा, गड़वार, मनियर, नगरा सहित अन्य थाना क्षेत्र में की गई चोरी के 4210 रुपये, सफेद धातु के बिस्किट 241.6 ग्राम, एक जोड़ी सफेद धातु की पायल, तीन मोटर, दो टुल्लू पंप, दो गैस सिलिंडर, एक गैस चूल्हा, दो इन्वर्टर, दो बैट्री, चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार, तमंचा और कारतूस बरामद किया। खुलासे के अगले ही दिन शनिवार को ग्रामीणों ने सवाल खड़ा कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि चोरों के पास से न तो काटा गया शिवलिंग मिला, न ही उस पर चढ़ाया गया चांदी का पत्र। सिर्फ सफेद धातु के बिस्किट के आधार पर चोरी के खुलासे समझ से परे है।
आखिर पुलिस शिवलिंग के अंश को क्यों नहीं बरामद कर पाई? शिवलिंग पर चढ़ाया गया पत्र और मां के आभूषण खरीदने वाले सुनार क्यों नहीं गिरफ्तार हुए ? इस दौरान मौके पर भाजपा नेता ब्रजनाथ सिंह, बसंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, उमेश सिंह, व्यापारी मंडल के अप्पू सिंह, रोहित सिंह, गुज्जू सिंह, राकेश सिंह, राकेश राजभर, पुराना उपाध्याय, गुड्डू उपाध्याय, सीताराम चौहान, प्यारेलाल चौहान, विप्लव सिंह, संतोष रौनियार, बबलू सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments