बलिया डीएम ने जांची Greenfield Expressway और एनएच-27बी की प्रगति, ठेकेदार पर FIR का निर्देश



बलिया : ग्रीनफील्ड परियोजना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27बी (बेल्थरारोड) से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। ग्रीनफील्ड एनएच-31 के 19 बिंदुओं पर चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़ी भूमि अधिग्रहण की स्थिति की जानकारी ली। सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि एसडीएम बैरिया और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त कमेटी बनाकर मौके पर जाएं, विवादों का तत्काल निस्तारण कर कार्य प्रारंभ कराएं। साथ ही मुआवजा भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
ग्राम नगवा बंधुचक एवं कछुआ खास के ग्रामीणों द्वारा अंदर पास रास्ते की मांग रखी गई। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्रामीणों के लिए तत्काल अंडरग्राउंड रास्ते की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। महावीर घाट पर रात के समय किसानों के खेतों से बिना अनुमति मिट्टी निकाले जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि संबंधित ठेकेदार को पकड़कर उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए।
इसके अलावा भरौली मार्ग की लेखपालों के माध्यम से नापी कराकर कार्य प्रारंभ कराने, मार्ग पर पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग को निर्देश देने तथा भरौली गोलंबर पर स्थान चिन्हित कर पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए। भरौली गोलंबर पर स्थित सेनानी स्व. सहजानंद जी की मूर्ति को 20 या 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया।
एनएच- 27बी बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित 188 पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, डीडीओ आनंद प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments