छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे, महंथ जी ने दिए यह संदेश
On



Ballia News : शहर के कदम चौराहा स्थित छोटी मठिया पर महन्थ श्री श्री 108 सत्यदेव दास जी महाराज के सानिध्य में चल रहे श्रीमद् भगवत महापुराण परायण की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, महापुराण परायण के अंतिम दिवस पर सत्यदेव दास जी महाराज ने हृदयस्पर्शी वर्णन प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावुक हो गए।
महाराज जी ने कहा कि सुदामा निर्धन अवश्य थे, लेकिन हृदय में भक्ति का खजाना था। भगवान श्रीकृष्ण ने हमें सिखाया कि सच्चा मित्र धन से नहीं भाव से पहचाना जाता है। जो प्रेम और भक्ति से प्रभु को पुकारता है, उसे ईश्वर कभी खाली हाथ नहीं जाने देते। महाराज जी ने भंडारा को भागवत कथा के सफल समापन का प्रतीक बताया। कहा कि यह दर्शाता है कि भगवान की कृपा सब पर बनी रहे।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
06 Nov 2025 23:07:33
Ballia News : शहर के कदम चौराहा स्थित छोटी मठिया पर महन्थ श्री श्री 108 सत्यदेव दास जी महाराज के...


Comments