बलिया में बुढ़वा शिवमंदिर समेत अन्य जगह से हुई चोरियों का खुलासा, पांच गिरफ्तार



बलिया : सुखपुरा थाना पुलिस ने बुढ़वा शिव मंदिर के अलावा गडवार, मनियर व नगरा थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के सामान के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 4210 रुपये नकदी के साथ ही एक सफेद मटमैले/सफेद धातु का बिस्किट वजन करीब 241.6 ग्राम, एक जोडी पायल, तीन मोटर, दो टुल्लु पम्प, दो गैस सिलेन्डर, एक गैस चूल्हा, दो इन्वर्टर, दो बैट्री, 01 बोरे में आला नकब में प्रयुक्त होने वाले औजार तथा तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता हरपुर में स्थित करमपुर जाने वाली पुलिया के पास मिली। गिरफ्तार गुड्डू उर्फ करिया नट पर 35, पतरू नट पर 10 तथा कयामुदीन उर्फ कयामू पर तीन तथा मोहम्मद अंसार पर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि पांच जनवरी 2026 को बुढ़वा शिव मन्दिर के पुजारी द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया कि चार जनवरी को रात्रि में हमारे अराध्य शिव जी के लिंग, जो चाँदी से पत्तर देकर बनाया गया था, तथा उसमें स्थित मां दुर्गा जी का गहना/श्रृंगार का समान और आराध्य शिव लिंग को क्षतिग्रस्त करते हुए चोरी कर ली गयी है। चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा चोरी गये सामानों की बरामदगी के लिए टीमें लगी थी।
इसी क्रम में शुक्रवार को सुखपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक मय उप निरीक्षक जयदीप यादव, कां. उमाशंकर यादव, सत्यम मौर्य व दिनेश चौधरी तथा उप निरीक्षक रामलखन सोनकर, हेड कां बृजेश सिंह, कां. हरिओम मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम पांच व्यक्तियों को पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में गुड्डु उर्फ करिया नट पुत्र गनगन नट उर्फ इब्राहीम (निवासी नकहरा, थाना गडवार, बलिया), मोहम्मद अंसार पुत्र इसराइल (निवासी : धनौती धुरा, थाना गडवार, बलिया), पतरु नट पुत्र तुफानी नट (निवासी : नकहरा, थाना गडवार, बलिया), कयामुद्दीन उर्फ कयामू पुत्र नथुनी (निवासी सुखपुरा, बलिया) तथा अरविन्द राम पुत्र श्यामलाल (निवासी हथौडी थाना गडवार जनपद बलिया) शामिल है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त न्यायालय भेजा गया। वहीं, थाना सुखपुरा में चोरी से सम्बन्धित अभियुक्त रूदल नट पुत्र तुफानी नट) निवासी नकहरा थाना गडवार) व टेंगर नट पुत्र हरेन्द्र नट (निवासी खरहाटार थाना गडवार) वांछित हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
आपराधिक इतिहास : गुड्डू उर्फ करिया नट
1. मु0अ0सं0 777/2015 धारा 342,395,506 भादवि0 थाना बाँसडीह जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0 06/2021 धारा 380 भादवि0 थाना बाँसडीह जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0 49/2021 धारा 380 भादवि0 थाना बाँसडीह जनपद बलिया ।
4. मु0अ0सं0 56/2021 धारा 380 भादवि0 थाना बाँसडीह जनपद बलिया ।
5. मु0अ0सं0 774/2016 धारा 174-A भादवि0 थाना बाँसडीह जनपद बलिया ।
6. मु0अ0सं0 142/2029 धारा .. भादवि0 थाना गडवार जनपद बलिया ।
7. मु0अ0सं0 92/2021 धारा 380,411,413,414,457 भादवि0 थाना गडवार जनपद बलिया ।
8. मु0अ0सं0 124/2022 धारा 2,3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना गडवार जनपद बलिया ।
9. मु0अ0सं0 729/2015 धारा 395,412 भादवि0 थाना मनियर जनपद बलिया ।
10. मु0अ0सं0 132/2016 धारा 2(b)(i),3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना मनियर जनपद बलिया ।
11. मु0अ0सं0535/2017 धारा 380, 457 भादवि0 थाना फेफना जनपद बलिया ।
12. मु0अ0सं0 566/2017 धारा 459,511 भादवि0 थाना फेफना जनपद बलिया ।
13. मु0अ0सं0 708/2016 धारा 380,411,414, 457 भादवि0 थाना रसडा जनपद बलिया ।
14. मु0अ0सं0 169/2019 धारा 379,411 भादवि0 थाना रसडा जनपद बलिया ।
15. मु0अ0सं0535/2017 धारा 380, 457 भादवि0 थाना फेफना जनपद बलिया ।
16. मु0अ0सं0 271/2016 धारा 395,412 भादवि0 थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
17. मु0अ0सं0 167/2016 धारा ..... भादवि0 थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
18. मु0अ0सं0 193/2021 धारा 380,411,457 भादवि0 थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
19. मु0अ0सं0 419/2016 धारा 342,380,457 भादवि0 थाना बाँसडीह जनपद बलिया ।
20. मु0अ0सं0241/2021 धारा 380, 411,457 भादवि0 थाना गडवार जनपद बलिया ।
21. मु0अ0सं0 47/2009 धारा 380, 457 भादवि0 थाना उभाँव जनपद बलिया ।
22. मु0अ0सं0 121/2013 धारा 395,397,412 भादवि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उभाँव जनपद बलिया ।
23. मु0अ0सं0 230/2013 थाना उभाँव जनपद बलिया ।
24. मु0अ0सं0 88/2008 धारा 382,395,411 भादवि0 थाना नगरा जनपद बलिया ।
25. मु0अ0सं0 173/2011 धारा 380,411, 457 भादवि0 थाना नगरा जनपद बलिया ।
26. मु0अ0सं0 255/2009 धारा 380, 457 भादवि0 थाना नगरा जनपद बलिया ।
27. मु0अ0सं0 100/2014 थाना फेफना जनपद बलिया ।
28. मु0अ0सं0 789/2014 धारा 380,411, 506 भादवि0 थाना मनियर जनपद बलिया ।
29. मु0अ0सं0 04/2010 धारा 395,397,411भादवि0 थाना सिकन्दपुर जनपद बलिया ।
30. मु0अ0सं0 31/2011 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
31. मु0अ0सं01077/2014 धारा 411,459 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
32. मु0अ0सं0 1078/2014 धारा 380,411, 457 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
33. मु0अ0सं0 30/2003 थाना गडवार जनपद बलिया ।
34. मु0अ0सं0 32/2003 थाना गडवार जनपद बलिया ।
35. मु0अ0सं0 233/2016 धारा 395,397,412 भादवि0 थाना बाँसडीह रोड़ जनपद बलिया ।
आपराधिक इतिहास : पतरू नट
1. मु0अ0सं0 49/2021 धारा 380 भादवि0 थाना बाँसडीह जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0 56/2021 धारा 380 भादवि0 थाना बाँसडीह जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0 1400/2016 धारा 363,366 भादवि0 व धारा 11(1),12 पाक्सों एक्ट थाना गडवार जनपद बलिया ।
4. मु0अ0सं0 92/2021 धारा 380,411, 413,414,457 भादवि0 थाना गडवार जनपद बलिया ।
5. मु0अ0सं0 241/2021 धारा 380,411, 457 भादवि0 थाना गडवार जनपद बलिया ।
6. मु0अ0सं0 06/2021 धारा 380 भादवि0 थाना बाँसडीह जनपद बलिया ।
7. मु0अ0सं0 05/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना गडवार जनपद बलिया ।
8. मु0अ0सं0 06/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गडवार जनपद बलिया ।
9. मु0अ0सं0 124/2022 धारा 2,3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना गडवार जनपद बलिया ।
10. मु0अ0सं0 31/2018 धारा 395,412,413 भादवि0 थाना पकडी जनपद बलिया।
आपराधिक इतिहास : कयामुदीन उर्फ कयामू
1. मु0अ0सं0 423/2016 धारा 406 भादवि0 थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0 29/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0 56/2016 धारा 3/5A/8 गौ हत्या अधि0 व धारा 11 पशु कुरता अधि0 थाना पकडी जनपद बलिया।
आपराधिक इतिहास : मोहम्मद अंसार
1. मु0अ0सं0 330/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0 172/2020 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0 173/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
4. मु0अ0सं0 729/2015 धारा 395,412 भादवि0 थाना मनियर जनपद बलिया ।
5. मु0अ0सं0 132/2016 धारा 2(b)(1),3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना मनियर जनपद बलिया ।
6. मु0अ0सं0 3010/2008 धारा 323,394,452,504,506 भादवि0 थाना गडवार जनपद बलिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments