बच्चों को नई दिशा देने के लिए Pinnacle Techno School Ballia ने शुरू किया यह काम
Pinnacle Techno School Ballia : पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया द्वारा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के 145 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। पूर्वांह 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक चली इस प्रतियोगिता परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (विज्ञान व गणित) के अलावा रिजनिंग (Reasoning) से प्रश्न (Questions) पूछे गए थे।
पिनैकल टेक्नो स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण पांडेय तथा गितेश पांडेय ने कहा कि इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें नई दिशा प्रदान करना है। प्रवीण पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी कक्षा 6 से ही अपनी तैयारी को नई दिशा दे सकते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका पांडेय ने कहा कि इस तरह की छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन बलिया में केवल पिनैकल टेक्नो स्कूल द्वारा हर वर्ष कराया जाता है। यह परीक्षा कई चरणों में पूरी की जाएगी। परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को होगी, जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों शामिल होंगे।
प्रधानाचार्य प्रियंका पांडेय ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता हैं, जो पूरी तरह से निःशुल्क है। 3 दिसंबर से शुरू यह परीक्षा अलग-अलग तिथियों में आयोजित होती रहेगी। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी छात्रवृत्ति पा सकते हैं, जो उन्हें JEE, NEET, CUET और बोर्ड परीक्षा में बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे।
इस परीक्षा को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह देखने को मिला। परीक्षा के प्रश्नों को लेकर भी बच्चों में उत्साह था। बच्चों को यह बात सबसे अच्छी लगी कि सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICSE) के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र बनाए गए थे। कक्षा आठवीं की छात्रा तेजस्विनी पांडेय ने कहा कि वह परीक्षा को लेकर बहुत ही उत्साहित थी, लिहाजा खूब मन लगाकर तैयारी की थी। वहीं, कक्षा सातवीं की छात्रा शिवांगी ने कहा कि इस तरह की परीक्षा का आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे हम बच्चों में कुछ नया करने का उत्साह बना रहे। कक्षा छठवीं की छात्रा प्रागी ने कहा कि कुछ प्रश्न कठिन थे, पर बाकी उन्हें आसान लगे।
Comments