लोकसभा क्षेत्र बलिया : चुनाव प्रबंध समिति बैठक में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

लोकसभा क्षेत्र बलिया : चुनाव प्रबंध समिति बैठक में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

बलिया : बलिया लोकसभा अंतर्गत फेफना विधान सभा की चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में आजमगढ़ क्लस्टर प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन के माध्यम से जीत का मंत्र दिया। रविवार देर शाम वैना के एक निजी उत्सव गृह में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित क्लस्टर प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने दीप प्रज्वलन एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 'भारतीय जनसंघ की स्थापना, जिस संकल्प को लेकर हुई थी उस संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा के एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को बधाई।' कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए क्लस्टर प्रभारी ने बूथ सशक्तिकरण के लक्ष्य पर केंद्रित रहने की अपील करते हुए 'हमारा बूथ सबसे मजबूत' के नारे को दोहराया। कहा कि सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी व जनलभकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सूची बनाकर अवश्य संपर्क करें। महिलाओं व नवमतदाताओं से संपर्क कर उनको सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं से अवगत कराएं। 

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कहा कि लोक सेवा चुनाव में फेफना विधान सभा से एक लाख ग्यारह हजार से अधिक वोट देकर हम सभी चार सौ पार का लक्ष्य पूरा कर लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनायेंगे। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी मार्कण्डेय शाही, लोकसभा संयोजक राजीव मोहन चौधरी, लोकसभा विस्तारक ओम शंकर पाठक, अमरनाथ तिवारी, सूर्यदेव राय, टुनटुन उपाध्याय, रामदास जी, भरत राय, उमेश सिंह, मोती चंद चौरसिया, अर्केश दूबे व सभी सेक्टर प्रभारी व विधान सभा चुनाव प्रबंध समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव एवं संचालन टुनटुन उपाध्याय ने किया।

Post Comments

Comments